फन रिपब्लिक मॉल में आज से शुरू हुआ मैंगो फेस्टिवल
लखनऊ: लखनऊ के जाने माने शॉपिंग डेस्टिनेशन फन रिपब्लिक मॉल में आज से यानी 24 मई से 26 मई तक मैंगो फेस्टिवल की धूम रहेगी। मास्टर शेफ के फाइनलिस्ट सचिन खतवानी आज मैंगो फेस्ट का उद्घाटन करेंगे।
फन रिपब्लिक मॉल में मैंगो फेस्ट का आनंद लेंने के लिए ग्राहकों को इस मैंगो फेस्ट जाना होगा जहां उनको आमों की कई खास वैरायटी मिलेंगी। जिसे ग्राहक देखने के साथ साथ खरीद भी सकेंगे।
फन रिपब्लिक मॉल की मार्केटिंग मैनेजर प्रीति पांडे ने बताया तीन दिन तक चलने वाले इस मैंगो फेस्ट में भिन्न भिन्न प्रकार के आम मौजूद रहेंगे, इसके अलावा मॉल में कई तरह के मनोरंजनक कार्यक्रम भी होंगे, जिससे ग्राहकों का पूर्ण मनोरंजन होगा। फन रिपब्लिक मॉल को फॉलो करें
https://www.instagram.com/funrepubliclucknow/
Comments
Post a Comment