Skip to main content

लुलु फैशन वीक 2024 का दूसरा दिन स्टार पावर और शानदार फैशन शो से चमचमाया

लुलु फैशन वीक 2024 का दूसरा दिन स्टार पावर और शानदार फैशन शो से चमचमाया 

लुलु मॉल लखनऊ में लुलु फैशन वीक 2024 का दूसरा दिन उल्लेखनीय फैशन शो की श्रृंखला से जगमगा उठा, जिसमें टीवी स्टार सिम्बा नागपाल की विशेष उपस्थिति रही। Pepe Jeans London द्वारा प्रस्तुत, Amukti और पीटर Peter England द्वारा संचालित और Louis Phillipe, Croydon UK और SIN Denim के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में टॉप ब्रांडों के नवीनतम संग्रह प्रदर्शित किए गए, जिन्होंने अभिनव डिजाइन और शैली के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दूसरे दिन की मुख्य विशेषताएं: शाम को Park Avenue, Jockey, Croydon UK, VIP, SIN Denim और Amara सहित टॉप ब्रांडों के शानदार संग्रह प्रस्तुत किए गए। Park Avenue की परिष्कृत सुंदरता से लेकर Jockey के आराम और शैली के मिश्रण तक, प्रत्येक ब्रांड ने अपनी अनूठी प्रस्तुति की। Croydon UK रनवे पर त्रुटिहीन वर्कवियर लेकर आया, जबकि VIP ने अपने सदाबहार लक्ज़री सामान और सहायक उपकरण का प्रदर्शन किया। SIN Denim ने आकर्षक डिजाइनों से युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और अमारा ने भारतीय परंपरा में निहित अपने समकालीन फैशन से दर्शकों को लुभा लिया।

विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थिति:

* सिम्बा नागपाल: लोकप्रिय टीवी अभिनेता ने एक विशेष उपस्थिति दर्ज की, जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया और शाम में ग्लैमर जोड़ दिया।

लुलु फैशन वीक 2024 टॉप ब्रांडों और प्रतिभाओं को एक साथ लाकर फैशन, रचनात्मकता और नवीनता का जश्न मना रहा है। इस कार्यक्रम का समापन फैशन अवार्ड्स नाइट के साथ होगा, जिसमें फैशन उद्योग में सर्वश्रेष्ठ ब्रांडो का सम्मान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।