Skip to main content

हंगामा प्ले के आगामी हिंदी शो हसरतें में मशहूर एक्टर अदा खान, मोनालिसा, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया और विन राणा नजर आएंगे

हंगामा प्ले के आगामी हिंदी शो हसरतें में मशहूर एक्टर अदा खान, मोनालिसा, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया और विन राणा नजर आएंगे

  • अदा खान, मोनालिसा, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया और विन राणा हंगामा प्ले कीआगामी एंथोलॉजी हसरतें में दिखाई देंगे
  • हंगामा प्ले कीआगामी एंथोलॉजी हसरतें में पॉप्युलरएक्टर अदा खान, मोनालिसा, कृष्णा मुखर्जी, रवि भाटिया और विन राणा मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे

लखनऊ : जैसा कि नाम से ही जाहिर है, हंगामा प्ले कीआगामी एंथोलॉजी हसरतेंसच्ची मानवीय इच्छाओं और येइच्छाएंरिश्तों को किस तरह से प्रभावित करती हैं, इसपर रोशनी डालती है। इसहिंदी ओरिजिनलशो में शिल्पा तुलस्कर, सना सैय्यद, सिद्धार्थ शर्मा, आयुष आनंद और साहिल उप्पल के साथ कई प्रतिष्ठित कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे। हसरतें एंथोलॉजी मेंपांच कहानियां शामिल हैं,जो उनकस्बाईमहिलाओं के सफर पर ले जाती हैं, जो अपने जीवन में कम से कम एक बार सेक्स के चरम आनंद का अहसास करना चाहती हैं।

ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों और हिंदी टीवी शो में काम करने के लिए मशहूरमोनालिसा का कहना है, “हसरतें की हर कहानी अनूठी है और जाने-पहचानेहालात को पेशकरती है। इन परिस्थितियों का आपने शायद अनुभव भीकिया होगा या इनके बारे में रिश्तेदारों से सुना होगा या फिरअखबारों में पढ़ा होगा। यही लगावपूरे शो को बेहद दिलचस्प बना देता है। हर एपिसोड में ड्रामा के ऐसेतत्व मौजूद हैं,जिन्हें इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत कम करकेआंका जाता है।”

नागिन, बहनें और अन्य शो से अपनी गहरीपहचान छोड़ने वाली अदा खानकहती हैं, “यह किसी दूसरे शो जैसानहीं है। हसरतें सच्चीभावनाओं से संबंधित है और हर रंग के किरदार पेश करता है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो शो के खासएप्रोचसे सम्मोहित हो गई थी और अपना किरदार निभाने के लिए मैंनेफौरनहां कर दी। मेरा किरदारअपनीसमस्या के एक बड़े ही अजीब समाधान से टकराता दिखाई देता है, जो उसकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल कर रख देता है। यह शो दर्शकों के सामने जीवन की वह वास्तविकता प्रस्तुत करता है, जिसे हम अक्सर अनदेखा कर देते हैं।”

ये है मोहब्बतें,कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में जैसे टीवी शो के लिए प्रसिद्धकृष्णा मुखर्जी बताती हैं, “हसरतें उनवास्तविक महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमने वालीपांच ऐसीअनोखी कहानियां सुनाता है,जोफिजिकल लव का अनुभव करने से पहले मरना नहीं चाहतीं। अपने दर्शकों को एक विशेष दृष्टि प्रदान करना इस शो का उद्देश्यहै तथा यहकिरदारों और उनके आस-पास की परिस्थितियों कोसहानुभूतिपूर्ण नजर से देखता है। हरकहानी एक सीख देकर जाती है जो दर्शकों को यकीननपसंद आएगी।"

महाभारत में नकुल और कुमकुम भाग्य में पूरब खन्ना काकिरदार निभानेवाले एक्टर विन राणा ने हसरतें में अपनीएक खास शख्सियत उभारी है। उनका मानना है, “मैं जिस कहानी का हिस्सा हूं, वह हार्ड-हिटिंगऔर टॉपिकलहै, जिसके बारे में हमें अक्सर अखबारों में पढ़ने को मिलता है। लोकल फ्लेवर इस शो की यूएसपी है।साथ ही वास्तविक जीवन कीकुछ अपनी-सी लगने वाली घटनाओं कानिर्माण करने की इसकीअनूठी क्षमता विभिन्न नाटकीय परिस्थितियों में पैदा होने वाले हास्य और व्यंग्य को सामने लाती है। मानना ही पड़ेगा कि कुल मिला कर इस शो की प्रस्तुति, प्रदर्शन और कहानी सबसे अलग है।"

रवि भाटिया ने जोधा अकबर में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। हसरतें में अपने किरदार के बारे में बात करते हुएवह कहते हैं, “मेरा मानना है कि किसी एक्टर की खासियत किरदार को पूरी तरह सेएडैप्टकरने, भूमिका की गहराई में उतरने और दर्शकों के लिए कोईयादगार चीजबनाने की चाह पर निर्भर करती है। इसशो में जो भूमिका मैंनिभा रहा हूं वह मैंने पहले कभीनहीं निभाई। इन किरदारों में कई परतें मौजूदहैं, जो कहानी के आगे बढ़ने परखुलतीहैं।”

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम