- नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित
आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित एमएक्स प्लेयर की हाल ही में लॉन्च हुई सीरीज ‘भौकाल’ 2 ने अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस से देश में हलचल मचा दी है। रियल लाइफ सिंघम - नवनीत सिकेरा का किरदार निभाने वाले मोहित रैना ने खाकी वर्दी वालों के अथक प्रयासों को नमन किया, जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं, खासकर महामारी के दौरान। ‘भौकाल’ 2 आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन से प्रेरित 10 एपिसोड की एक वेब सीरीज है, जिसमें मोहित रैना वीर एसएसपी नवीन सीकेरा के रूप में नजर आते हैं, जो सेवा को खुद से ऊपर रखता है। साथ ही इसमें 2003 में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की कहानी और अराजकता की गाथा का जीवंत चित्रण किया गया है। बवेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ 2 जतिन वागले द्वारा निर्देशित है और इसमें बिदिता बाग, सिद्धांत कपूर, प्रदीप नागर, गुल्की जोशी, अजय चैधरी, रश्मि राजपूत और स्वर्गीय मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वास्तविक जीवन की आपराधिक घटनाओं और पुलिस ऑफिसर्स के संघर्षों और बलिदानों को दर्शाती ‘भौकाल’ 2 क्राइम-थ्रिलर विधा में बेहतरीन शोज में से एक है। एमएक्स प्लेयर ने मोहित रैना और नई दिल्ली के सदर बाजार पुलिस स्टेशन के 75 अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ एक आकर्षक और इंटरैक्टिव वर्चुअल मीट ऐंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया। एस.एस.पी नवीन सीकेरा की भूमिका के लिये बेहद सराहे गये मोहित रैना ने इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात की, क्योंकि उन्होंने 2003 में मुजफ्फरनगर में अराजकता को नियंत्रित करने वाले पुलिस की भूमिका निभायी है। आईपीएस जाँबाजों को सम्मानित करने वाले इस कार्यक्रम के बारे में मोहित रैना का कहना है कि, ‘‘इस किरदार के लिये आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के साथ काम करने का मौका मिलने पर मुझे इस बात का अहसास हुआ कि परदे के पीछे हमारे और हमारे देश को सुरक्षित रखने में कितनी ज्यादा मेहनत लगती है।’’
Comments
Post a Comment