पर्युषण पर्व की समाप्ति पर निकली श्री जी की शोभायात्रा
सावी न्यूज़ महमूदाबाद सीतापुर
जैन मंदिर में चल रहे दस दिवसी विधान वा विश्व शांति महायज्ञ पूर्ण आहुति के बाद श्री जी का भव्य जलूस मंदिर जी से श्री जी को रथ में विराजमान किया गया ,इसके पशचात जलूस का उद्घाटन अमर जैन के कर कमलों दुआरा सम्पन हुआ, बेंड बाज ,डी जे की थाप पर भक्ति ,डाँडिया करते हुऐ नगर भृमड करते हुऐ ,जैन बाग पहुची जहाँ श्री जी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर पूजन,अभिषेक हुआ,पुनः जलूस जैन मंदिर के लिए प्रस्थान कर दिया
जलूस में सबसे ज्यादा जोश महिलाओं में दिखा जब पानी बरसने से भीगने के बाउजूद भी महिलाओं के पैर थिरकना बन्द नही हुऐ ,पूरे रास्ते भक्ति करते हुए नजर आयी,
नीरज जैन,अनुज जैन, पुष्पेंद्र जैन, राजेश जैन,बॉबी जैन पूजन के प्रमुख पात्र बने, मध्यप्रदेश से पधारे विधानाचार्य रविन्द्र जैन ने अपनी किर्याओं से सम्पूर्ण कराया
Comments
Post a Comment