उत्तर प्रदेश सरकार ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के 20 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये
सावी न्यूज़ लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मऊ की विधानसभा क्षेत्र घोसी मंे 51 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 114 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' ग्रामीण व शहरी के 20 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं एक शिशु का अन्नप्राशन संस्कार कराया तथा पोषण मिशन के स्टाॅलांे का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा की अच्छी व्यवस्था के लिए जनपद आजमगढ़ मंे विश्वविद्यालय तथा हवाई कनेक्टिविटी के लिए एयरपोर्ट के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है। 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत प्रत्येक पात्र किसान को 06 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता देकर अन्नदाता सुखीभव की उक्ति को साकार किया जा रहा है। बीमारी की स्थिति में गरीब परिवारों को 05 लाख रुपये तक की उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 'आयुष्मान भारत' योजना संचालित की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा मंे तेजी से कार्य कर रही है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत शौचालय निर्माण, 'सुपोषण योजना', 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला' योजना आदि जनहितकारी योजनाओ के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार किया जा रहा है। पूरे प्रदेश के हर क्षेत्र मंे समानता के साथ विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया गया है। समाज के अन्तिम व्यक्ति तक राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाआंे का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। जम्मू और कश्मीर राज्य से अनुच्छेद 370 हटाने को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए उन्होेंने कहा कि इससे भारत का सम्मान दुनिया मंे बढ़ा है। उन्होंने मऊ जनपदवासियांे से प्लास्टिक मुक्त मऊ बनाने का वचन भी लिया।
कार्यक्रम को वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री श्री दारा सिंह चैहान, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री अनिल राजभर, गन्ना विकास राज्य मंत्री श्री सुरेश पासी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।
Comments
Post a Comment