Skip to main content

23.09.2020 को आनलाईन रोजगार मेला

23.09.2020 को आनलाईन रोजगार मेला


लखनऊ-18 सितम्बर 2020,    


सहायक निदेशक (सेवा0) लखनऊ मण्डल लखनऊ श्रीमती सुधा पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ द्वारा दिनांकः 23.09.2020 को आनलाईन रोजगार मेला किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें (04)-कम्पनियाँ आनलाईन प्रतिभाग कर रही है। पूर्ण विवरण विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराते हुये आवेदन विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर करंे। इस रोजगार मेले में केवल मोबाईल पर ही घर बैठें अभ्यर्थियों से सीधे साक्षात्कार नियोजक द्वारा निर्धारित दिनांक 23.09.2020 को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ आने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभागी कम्पनियों का विवरण निम्नवत है अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु स्वयं पोर्टल पर रिक्ति के सापेक्ष आवेदन करना अनिवार्य है।
1. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- कल्याणी सोलर पाॅवर, पद-69, पदनाम- मल्टीटास्किंग एजूकेटिव/सोलर इनहैन्सर एजूकेटिव/आई0टी0 वर्कर/एच0आर0 जेनरेलिस्ट/फील्ड कोर्डिनेटर अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- एचएससी/इंटरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -10500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।


2. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- स्कोरपिक्स इण्डिया, पद-81, पदनाम- बिजनेस सर्पोट एक्जूकेटिव,आई0टी0 सर्पोट एक्जूकेटिव, कम्प्यूटर आपरेटर,वेब डेवलपर, साफ्टवेयर डेवलपर अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- एचएससी/इंटरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -10500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।


3. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- जेन्ट एक्वा प्रा0लि0, पद-76, पदनाम- एच0आर0 एक्जूकेटिव, मल्टीटास्किंग एक्जूकेटिव, एल0जी0ई0,बी0डी0ई0, आर0ओ0 टेक्नीशियन  अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- एचएससी/इंटरमीडिएट, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -10500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।


4. प्रतिभागी कम्पनी का नाम- मगध एग्रोटेक, पद-55, पदनाम-फील्ड एक्जूकेटिव/क्लस्टर सेल ट्रेनी/ कम्प्यूटर आपरेटर/एग्रीकल्चर आॅफिसर/एकाउन्टेन्ट/टेलीकाॅलर


अभ्यर्थीवर्ग- पुरूष/महिला, शैक्षिक योग्यता- एसएससी/हाईस्कूल, आयुसीमा-18 से 32 वर्ष के मध्य, वेतन -10500 रू0, कार्यस्थल- लखनऊ।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम