04 अक्टूबर 2020 को आयोजित Civil Services (Preliminary) Exam-2020 को कोविड-19 के दृष्टिगत निर्देश
लखनऊ-18 सितम्बर 2020,
जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ने समस्त अपर जिलाधिकारी लखनऊ, अपर पुलिस उपायुक्त(पूर्वी/पश्चिमी/मध्य/उत्तरी/दक्षिणी/ग्रामीण) लखनऊ, नगर मैजिस्ट्रेट/समस्त उपजिलाधिकारी/समस्त नगर मैजिस्ट्रेट लखनऊ, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लखनऊ, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ, सम्भागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ को दिनांक 04 अक्टूबर 2020 को आयोजित Civil Services (Preliminary) Exam-2020 को कोविड-19 के दृष्टिगत परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा परीक्षा के सफल एवं शान्तिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के आस-पास की 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर बाहर भी धारा-144 लगा दी जाये। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारण यंत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाईल फोन एवं आईटी गजेस्ट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्ध है। इस हेतु परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश स्थलों पर 05 पुलिस कर्मी 03 पुरूष दो महिला) अभ्यर्थियों की तलाशी हेतु तैनात कर दिये जायें। प्रश्नगत परीक्षा की समाप्ति तक किसी भी अभ्यर्थी अथवा प्रश्नपत्र को परीक्षा केन्द्र से बाहर न जाने दिया जाये, अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने तथा प्रश्नपत्र के रखरखाव एवं उनके संचरण के मध्य समुचित सुरक्षा व्यवस्था किये जाने की अपेक्षा की गयी है।
Comments
Post a Comment