Skip to main content

खनन सम्बन्धी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की जा रही है संचालित

खनन सम्बन्धी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की जा रही है संचालित



  • यूपी माइन मित्र पोर्टल के माध्यम से समस्त सेवाओं को किया गया है आॅनलाईन -डाॅ0 रोशन जैकब


लखनऊ, 24 सितम्बर 2020


निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ0प्र0, डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की मंशा और प्रतिबद्धताओं के अनुरूप खनन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की गयी है, जिसके तहत यू0पी0 माइन मित्र पोर्टल के माध्यम से समस्त सेवाओं को आॅनलाईन किया गया है। जनता के हित में खनन सेवाओं में पारदर्शिता, सूचिता व स्वच्छता लाने के लिये ‘‘माइन मित्र’’ की स्वीकार्यता बढ़ाने की हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं और काफी हद तक इसमें सफलता भी हासिल हुयी है।


डाॅ0 जैकब ने बताया कि यू0पी0डेस्को द्वारा नामित डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में अग्रणी तकनीकी संस्था मार्गसाॅफ्ट टेक्नालाॅजी के साथ मिलकर खनन से सम्बन्धित समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये एक आसान एकल खिड़की व्यवस्था विकसित की गयी है। व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, त्वरित अनुमोदन एवं यथा आवश्यकता अनुज्ञा पत्र निर्गत करने के उद्देश्य से खनिज सम्बन्धी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये इस व्यवस्था के माध्यम से समान अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।


खनन निदेशक ने बताया कि कृषि भूमि के खनन अनुज्ञा पत्र जारी किये जाने, निजी भूमि के उपखनिजों के निस्तारण, भवन/विकास परियोजनाओं हेतु उपखनिजों के निस्तारण, फुटकर उपखनिज विक्रेता पंजीकरण, खनिज भण्डारण, साधारण मिट्टी (100 घन मी0 तक), साधारण मिट्टी (100 घन मी0 से अधिक) एवं विलेख निष्पादन आदि से सम्बन्धित समस्त सेवाएं यू0पी0 माइन मित्र के माध्यम से आॅनलाइन की गयीं हैं और समस्त प्रकार के अनुज्ञा-पत्रों को जारी करने/पंजीकरण किये जाने हेतु समय सीमा भी निर्धारित की गयी है।


डाॅ जैकब ने बताया कि अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण कर राजस्व वृद्धि हेतु इंटीग्रेटेड माइनिंग सर्विलांस सिस्टम (आई0एम0एस0एस0) के अन्तर्गत भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय स्तर पर यूनीफाईड कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है। आई0एम0एस0एस0 के अन्तर्गत खनन क्षेत्रों के जियो-फेन्सिंग, कार्यरत बालू-मोरम की खदानों पर पी0टी0जेड0 कैमरा, खनन क्षेत्र से निकासी स्थल पर खनिजों के वाहनों के मापन हेतु कैमरे युक्त वेट-ब्रिज स्थापित करते हुये कमाण्ड सेन्टर से इंटीग्रेट किया गया है। प्रदेश में 250 वेट-ब्रिज स्थापित किये गये हैं।


उन्होने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर प्रदेश में खनन व्यवसायियों को प्रात्साहित करने, खनन क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने, आम उपभोक्तओं को सस्ते एवं सुलभ रूप से उपखनिज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खनन विभाग द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु ठोस व कारगर रणनीति बनायी गयी है, जिसके सकारात्मक व सार्थक परिणाम भी हासिल हुये हैं।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम