Skip to main content

ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया ।


ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया ।


आज दिनांक 24-09-2020 को ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने लखनऊ महानगर चौकी में कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की बाज़ी लगाकर भी अपने कर्तव्यों को पूरा करने वाले पुलिस कर्मियों ( कोरोना योद्धाओं ) के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया और कोरोना काल में बेहतरीन काम के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया ।  इस मौक़े पर सुश्री प्राची सिंह ( आई0 पी0 एस0) ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस वक्त पूरे देश के लोग कोरोना महामारी की वजह से अपने घरों में बंद था , उस वक़्त पुलिस डिपार्टमेंट के लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए  अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे साथ ही कानून व्यवस्था भी बरकरार रखे हुए थे । आज भी जब सभी लोग अपनी सामान्य जीवन शैली की ओर लौट रहे हैं किसी ने अगर हमारे योगदान की ओर ध्यान दिया और हमारा धन्यवाद किया तो वो सिर्फ ऑल इंडिया पयाम-ए-इन्सानियत फोरम ही है। इस तरह के सम्मान से कार्यरत पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ता है । इस मौके पर उन्होंने संस्था के इस क़दम की तारीफ करते हुए आगे भी संस्था के साथ काम करने की इच्छा जताई । साथ ही पुलिस को करोना महामारी से लड़ने के लिये लोगों को मास्क और सेनिटाइज़र जाने पर भी धन्यवाद दिया । इसके बाद फोरम के सदस्य समाज सेवी शफीक चैधरी ने देश की जनता से इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने की अपील की साथ ही आपकी सेवा में तैनात कोरोना योद्धाओं खासकर पुलिसकर्मियों जो कि खुले में सबके बीच रह के आपकी सेवा कर रहे हैं उनका भी सहयोग करें । वहीं संस्था के मौलाना तौकीर नदवी इमाम ख़तीब मस्जिद हाई कोर्ट लखनऊ ने  अपनी और अपनों की हिफाज़त के लिए मास्क का इस्तेमाल और बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलने की भी अपील की । आपको बताते चलें कि ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ लाक डाउन के बाद से लगातार लोगों की बड़े पैमाने पर इंसानियत के नाते मद्द करती रही है । उन्होंने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मियां) द्वारा स्थापित ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम जो कि एक गैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो कई वर्षों से इस दिशा में प्रयत्नशील है कि बिना किसी धार्मिक भेद भाव के समाज एंव देश में हो रहे नैतिक पतन को दूर करने तथा आपस में प्रेम और भाईचारा पैदा करने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को उसकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया जाये कि वह इस दिशा में जागरूक हो और अपना योगदान दे तथा इन्सानों के अन्दर से निकल चुकी इन्सानियत को एक बार पुनः जीवित किया जाय। संस्था ने हेड कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल विनोद कुमार मिश्रा हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल हरेंद्र प्रसाद ,आरक्षी सलिल सक्सेना ,आरक्षी अमित राणा ,आरक्षी शकील अहमद ,आरक्षी जीशान खान ,आरक्षी मोहित पांडे, महिला आरक्षी पूनम यादव ,हेड कांस्टेबल पुष्पराज शुक्ला कार्यालय सहायक पुलिस आयुक्त महानगर लखनऊ को सम्मानित किया तथा आगे भी हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिया ।।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम