हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इंटरनेशनल शो सिंगर शीना चावला लाइव जुड़ेगी
हॉर्न ओके प्लीज के मंच पर इस शुक्रवार इंटरनेशनल शो करने वाली शीना चावला हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक पेज पर जुड़ेगी शीना चावला ने देश विदेश में कई लाइव शो करती है उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया वो इस लाइव सेशन के दौरान अपने सफर के बारे में चर्चा करेगी अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करेगी इसके साथ वो जनता के सवालों के जवाब भी देगी ये लाइव सेशन एक घण्टे के करीब होगा जिसमें वो अपने पसंदीदा गानो के साथ साथ लोगो के पसंद के गाने को भी लोगो के सामने रखेगी शीना चावला ने बताया वो इस लाइव सेशन को ले कर बहुत खुश है क्योंकि लाइव सेशन में वो जनता के सामने अपनी बेबाक राय रख सकती है लॉक डाउन में जनता जनार्धन से जुड़ने का ये एक बहुत अच्छा प्रयास है टीम के संस्थापक सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत व अभय दुबे ने बताया लॉक डाउन में हॉर्न ओके प्लीज इवेंट ने बहुत से लाइव शो किये जिसमे आम जनता को अपने पसंदीदा कलाकार से बात करना का मौका मिलता है जो लोगो को काफी पसंद आता है टीम के अन्य सदस्य सौरभ जैसवाल , दिलीप पाल , शुभम सिंह , योगेंद्र सिंह राजपूत , श्रेयशी श्रीवास्तव , विवेक सिंह टीम में बखूबी से जुड़े हुए है , आने वाले समय मे होर्न ओके प्लीज पर कई और सितारे अपने जलवा बिखेरेंगे |
Comments
Post a Comment