प्रान्तीय हज समिति को 25 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृत
लखनऊ: 24 सितंबर 2020
चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रान्तीय हज समिति को सहायता दिये जाने हेतु प्रावधानित 100 लाख रुपये को चार समान तिमाही किश्तों में अर्थात प्रथम किश्त के रूप में 25 लाख रु0 की धनराशि कतिपय शर्तों/प्रतिबन्धों के अधीन स्वीकृत कर सचिव कार्यपालक अधिकारी राज्य हज समिति उ0प्र0 के निबर्तन पर रखे जाने कीे स्वीकृत प्रदान की गई हैं। इस संबंध में 21 सितम्बर 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment