जनपद बरेली की तहसील आंवला के 125 सरकारी नलकूपों की मरम्मत आदि के लिए 01 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त
जनपद बरेली की तहसील आंवला के 125 सरकारी नलकूपों की मरम्मत आदि के लिए 01 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त
- सीतापुर की उमरापुर पम्प नहर के आधुनिकीकरण हेतु 34 लाख रुपये स्वीकृत
लखनऊ, दिनांक 24 सितम्बर 2020
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन चालू वित्तीय वर्ष में जनपद बरेली की तहसील आंवला के 125 राजकीय नलकूपों की पुनस्र्थापना/पक्के गूलों के जीर्णोद्धार एवं उपकरणों के प्रतिस्थापन की परियोजना हेतु अनुमोदित लागत 4 करोड़ 83 लाख 35 हजार रुपये के सापेक्ष 1 करोड़ रुपये व्यय किये जाने हेतु अवमुक्त की गयी है। इस संबंध में सिंचाई विभाग द्वारा 21 सितम्बर, 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में जनपद सीतापुर की उमरापुर पम्प नहर के आधुनिकीकरण की परियोजना हेतु अनुमोदित लागत के 37,11,000 रुपये के सापेक्ष 34 लाख रुपये व्यय किये जाने हेतु अवमुक्त की गयी है। इस हेतु आज 23 सितम्बर, 2020 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment