पीएम किसान योजना के लाभार्थियांे को केसीसी कार्ड से आच्छादित करने के लिए चलाये जाय अभियान - जिलाधिकारी
पीएम किसान योजना के लाभार्थियांे को केसीसी कार्ड से आच्छादित करने के लिए चलाये जाय अभियान - जिलाधिकारी
बहराइच 28 सितम्बर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा लीड बैंक प्रबन्धक तथा समस्त बैंको के जिला समन्वयकों को निर्देश दिये गये है कि अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के समस्त लाभार्थी कृषको को अभियान चलाकर किसान के्रडिट कार्ड निर्गत करने की कार्यवाही की जाय।
अभियान के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर अवशेष किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने के लिए शिविर लगाये जाए जिसमें राजस्व विभाग सहित कृषि, पंचायतीराज तथा ग्राम विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। शिविरों के आयोजन के समय कोविड-19 के दृष्टिगत सभी सुरक्षा प्रोटोकाल का यथा शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन, माक्स का प्रयोग का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाये। पीएम किसान लाभार्थियो की सूची के अनुसार ऐसे सभी लाभार्थियों जिनके पास केसीसी नहीं है कृषि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्पर्क कर सरलीकरण फार्म भरवाकर सम्बन्धित बैंक शाखा में जमा कराये जहां से वे पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है ताकि ऐसे पीएम किसान लाभार्थियों को इस वर्ष केसीसी के तहत कवर किया जा सके।
इसके अलावा केसीसी का लाभ अब पशु पालन, डेरी एवं मत्स्य किसानो के लिए भी उपलब्ध है। इन किसानों को फसल उत्पादन हेतु मौजूदा केसीसी के लिए ऋण सीमा बढाने हेतु आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाय अथवा केवल पशुपालन, डेरी एवं मत्स्य की क्रियाकलापो मंे शामिल किसानों को नये कार्ड जारी किये जाने की कार्यवाही की जाय। ग्राम स्तर पर राजस्व अधिकारियों द्वारा बैक में लम्बित आवेदनों के लिए भू-दस्तावेजो की प्रमाणित प्रति जारी करने की सुविधा प्रदान की जाये ताकि आवेदनो के अनुसार त्वरित रूप से केसीसी जारी किये जा सके। समस्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित बैंको को प्रेषित कर यह सुनिश्चित कराया जाय कि वह इन्हें निर्धारित समय से स्वीकृति प्रदान कर दे। बैंको के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान की जिला स्तरीय बैकर्स समिति में भी नियमित समीक्षा की जाय जिससे इन प्रार्थना पत्रों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण हो सके। लीड बैंक प्रबन्धक द्वारा भी अभियान की दैनिक प्रगति की समीक्षा कर रिपोर्ट प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी कृषि विभाग को प्रतिदिन उपलब्ध करायी जाय।
Comments
Post a Comment