अशोक बाजपेयी ने सदन में उठाया बच्चों की फीस माफी का मुद्दा, बार एसोसिएशन ने जताया आभार।
कोरोना काल में स्कूल और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों की फीस माफी का मुद्दा अब संसद तक पहुंच चुका है। राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई ने संसद सत्र के दौरान शुक्रवार को इस मसले को जोर शोर से उठाया था। अशोक वाजपेयी ने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है, जिससे भारत भी अछूता नहीं है। निजी क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों की नौकरियां छिनी हैं। व्यापार तथा उद्योग प्रभावित हुए हैं। अल्प आय वर्ग और कामगारों के बच्चे सरकारी और निजी क्षत्र के स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करते थे। निजी क्षेत्र के स्कूल कोरोना काल की फीस जमा करने का दबाव छात्रों व अभिभावकों पर डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक महत्व के इस अविलंबनीय विषय की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार से मांग करता हूँ कि गरीब बच्चों की कोरोनकाल की फीस माफ करने या वैकल्पिक अदायगी की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए।
सेंट्रल बार एसोसिएशन ने सांसद अशोक बाजपेयी का जताया आभार
राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी द्वारा कोरोना काल में बच्चों की फीस माफी का मुद्दा सदन में उठाये जाने का सेंट्रल बार एसोसिएशन ने आभार जताया है। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के महामंत्री संजीव पांडेय ने बताया कि हमने देश के इस अत्यंत ज़रूरी मुद्दे को सांसद अशोक बाजपेयी जी के समक्ष रखा और उनसे आग्रह किया कि वह इस मसले को देश के सर्वोच्च सदन में उठाएं। उन्होंने हमारा और उन लाखों अभिभावकों की बात को गंभीरता से लेकर इसको सदन में अवगत कराया। श्री बाजपेयी जी का हम सभी हृदय से आभार प्रकट करते हैं। संजीव पांडेय ने कहा राष्ट्र का अभिभावक आपको राष्ट्र के भविष्य की पीड़ा को महसूस करने वाले देश के संवेदनशील नेता के रूप मे देख रहा है। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ अशोक बाजपेयी जी को अधिवक्ताओं व अभिभावकों की तरफ से हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता है।
Comments
Post a Comment