मुम्बई। राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी और उनकी नई दुल्हन बिग बॉस12 फेम सोमी खान ने प्रोड्यूसर श्वेता शंकर साबले और रेवती रमन का म्युज़िक वीडियो "मशहूर" लांच किया। मुम्बई के टॉकीज रेस्टोरेंट में सतीश सखाराम पवार और भूमिका शर्मा के अभिनय से सजा यह सेड रोमांटिक सॉन्ग "मशहूर" भव्य रूप से लांच हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदिल खान दुर्रानी, उनकी पत्नी सोमी खान, संगीतकार दिलीप सेन, ईशान मसीह, एडवोकेट नागेश मिश्रा सहित कई गेस्ट्स उपस्थित रहे। बॉलीवुड ऎक्ट्रेस रिद्धिमा गुप्ता ने इस इवेंट को बखूबी होस्ट किया। गाने के पोस्टर लांच के बाद ये म्युज़िक वीडियो दिखाया गया जिसे सभी ने खूब पसन्द किया।
म्युज़िक लेबल एस एस धुन प्रोडक्शन्स एंड जेन्फ्लेक्स प्रोडक्शन्स द्वारा गाने को रिलीज किया गया है। इसकी प्रोड्यूसर श्वेता शंकर साबले और रेवती रमन हैं। इसके डायरेक्टर रवि के रामधन हैं। रोमांटिक सॉन्ग के म्युज़िक कम्पोज़र और सिंगर सैफ अली, गीतकार आयुष (यारा) हैं। डीओपी रिककी स्मिथ, कॉन्सेप्ट और स्क्रीनप्ले रवि के रामधन का है। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शाहबाज आलम हैं।
आदिल खान दुर्रानी ने मीडिया को बताया कि उन्हें यह सॉन्ग काफी पसन्द आया। बेवफाई को लेकर यह बहुत अच्छा गाना बनाया गया है। मेरी ओर से मशहूर सॉन्ग से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं। इस कंपनी के आने वाले प्रोजेक्ट में मैं और सोमी खान भी काम करने वाले हैं।
प्रोडक्शन डिज़ाइनर से निर्माता बने रेवती रमन ने बताया कि ऑडियो के साथ साथ इस गाने का वीडियो बहुत ही प्यारा है। इसकी कहानी कुछ ऐसे है कि एक लड़का जो एक लड़की से हद से ज्यादा प्यार करता था, उस समय टूट जाता है जब उसके हाथ मे उस लड़की की शादी का कार्ड आता है और वह बाईक दौड़ाता हुआ सफर करता है। इस यात्रा के दौरान उसे फ्लैशबैक आते हैं और गाने का क्लाइमेक्स शॉट आपको चौंका देगा।
सतीश सखाराम पवार ने कहा कि यह सॉन्ग करना उनके लिए काफी चुनौती भरा रहा क्योंकि यह उनका पहला वीडियो था। लेकिन इसका रिज़ल्ट देखकर उत्साहित हूं, मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसन्द करेंगे।
दिलीप सेन, ईशान मसीह और नागेश मिश्रा ने भी गाने की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। गायक सैफ अली ने यहां लाइव परफॉर्मेंस पेश की और अपनी आवाज़ का जादू जगाया। बॉलीवुड ऎक्ट्रेस रिद्धिमा गुप्ता इस कार्यक्रम की होस्ट थीं।
Comments
Post a Comment