मृतक ई -रिक्शा चालक परिवार से मिले विधायक अरमान खान
लखनऊ । लखनऊ पश्चिम विधानसभा के भवानीगंज वार्ड के बैरागी टोला में 9 फरवरी को लखनऊ नगर निगम कर्मचारियों द्वारा सीलिंग कार्यवाही से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले गरीब ई-रिक्शा चालक शीतल कश्यप के परिवार से लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान खान ने मिल कर उनका दुख बांटा और परिवार को यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की, साथ ही उक्त दुखद घटना में उचित कार्यवाही और परिवार की सहायता के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके निर्देश भी दिए, लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान खान ने कहां कि ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति और परिवार को ये अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ।
Comments
Post a Comment