- रामगोपाल सिंह ने दो दर्जन से अधिक बार रक्तदान किया
लखनऊ, नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस की 61वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने किया। लखनऊ सिविल डिफेंस चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा, डिप्टी कंट्रोलर अनिता प्रताप के संरक्षण में सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज कुमार वर्मा के सफल संचालन किया गया।
जरूरतमंदों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले समाजसेवी व सेक्टर वार्डेन रामगोपाल सिंह ने दो दर्जन से अधिक बार रक्तदान किया। कोविड19 महामारी कोरोना काल में कोविड पॉजिटिव मरीजों को रक्त देने में पीछे नहीं हटें। किये गए एक यूनिट रक्त से चार जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।
नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केंद्र पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा, डिविजनल वार्डेन सुनील कुमार शुक्ला, सेक्टर वार्डेन रामगोपाल सिंह, प्रदीप वर्मा, संतोष सिंह, राजन सक्सेना, किशोरी सिंह, पंकज पाठक, वेद प्रकाश, मोहम्मद अनवर, प्रदीप शर्मा, आशीष सोंधी, जितेंद्र कुमार, मुनेंद्र कुमार पांडेय, मोइन जफर सिद्दकी, मनोज सक्सेना, आकाश सिंह राणा, विनोद सोनकर, पियूष श्रीवास्तव, विमला सिंह, अनिल कुमार, वारिस अली खान सहित कुल 23 लोगो ने रक्तदान किया।
Comments
Post a Comment