किदवई पॉली क्लिनिक ने अपनी 50 वीं वर्षगांठ पर लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
- जरूरतमंद मरीजों ने कराई अपनी जांचे,लोगो को मिली निःशुल्क दवाएं
लखनऊ।किदवई पॉलीक्लिनिक ने अपनी 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महिला कॉलेज के पीछे अमीनाबाद मे किया।इस अवसर पर डॉ. आसिफ अज़ीज किदवई,वरिष्ठ गैस्ट्रो फिजिशियन व सर्जन और डॉक्टर अलमास किदवई स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की देखरेख में आयोजित शिविर में सैकड़ों मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिसमे'ऑन पैथलैब द्वारा हड्डियों की जांच' ब्लड शुगर,हीमोग्लोबिन,थायराइड तथा कई अन्य प्रकार की जांचे किदवई पॉलीक्लिनिक की ओर से लोगो ने करायी।इस मौके पर लोगो को निशुल्क दवाएं भी दी गई।शिविर में डॉक्टर एम• एच• उस्मानी,डॉ मोनिस रहमान,हसीब हैदर उस्मानी,ज़ुहैब उस्मानी,अरविंद कुमार पांडेय,सैफी खान,ज़ुबैर अहमद,अब्दुल वहीद सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर डॉक्टर अलमास किदवई ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
Comments
Post a Comment