10 दिवसीय‘ हस्तशिल्पी कॉटन सिल्क‘प्रदर्शनी 2022 का उद्घाटन
लखनऊ, दिनांक 13.08.2022, लखनऊ, कैसरबाग सफेद बारादरी में रक्षाबंधन गणेश चतुर्थी उपलक्ष्य में आर्टीजन एंड वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय‘ हस्तशिल्पी कॉटन सिल्क‘प्रदर्शनी 2022 का उद्घाटन मुख्य अतिथि व्यापारी नेता संदीप बंसल व विशिष्ट अतिथि एम टीवी के अभिनेता मोहनीश अहमद के कर कमलों द्वारा किया गया इस मौके पर आयोजक जावेद मक़सूद,टी अभिनंदन ने उनका बुके देकर स्वागत 65 स्टालों से सुसज्जित प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा यह एक सराहनीय कार्य है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी का आत्म निर्भर भारत वोकल फार लोकल का सपना साकार हो रहा है ।इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यो को एकत्रित किया गया है इससे लगभग 65 स्टाल लगाए गए है जो कि भिन्न भिन्न राज्यो के है जो बुनकरों द्वारा सीधे लखनऊ वासियो को किफायती दामों में मिल जाएगा जाते समय सभी को गणेश चुतुर्थी की शुभकामनाएं दी ।।
इस प्रदर्शनी में देशभर की सिल्क उत्पादों की विस्तृत रेंज का प्रदर्शन किया जा रहा है प्रदर्शित होने वाले उत्पाद खादी सिल्क बिहार -आर्गनिक टसर सिल्क साड़िया सूट व दुपट्टे कर्नाटक -क्रेप सिल्क जार्जेट सिल्क और आरिनी सिल्क प्रिंटेड साड़िया तमिलनाडु -कांजीवरम सिल्क साड़िया आंध्रप्रदेश-धर्मावर गढ़वाल मंगलगिरी पोचमपल्ली उत्तर प्रदेश-मलबरी सिल्क जामदानी जामावार सिल्क शिफॉन सिल्क साड़िया महाराष्ट्र-डिजायनर ड्रेस मटेरियल उड़ीसा-संबलपुरी हैंडलूम सिल्क कॉटन छत्तीसगढ़-कच्चे रेशम की खास साड़िया कोशा सिल्क मध्यप्रदेश-महेश्वरी चन्देरी सिल्क साड़िया पश्चिम बंगाल-बालूचरी ढाका,कांथा,मूंगा,एरी सिल्क,टैबी सिल्क प्रिंटेड साड़िया पश्मीना शालें और सूट और भी बहुत कुछ
इस बार प्रदर्शनी में कर्नाटक की कांजीवरम साड़ी जिसका मूल्य दो लाख रुपये है जो दर्शकों का मुख्य आकर्षण बनी रही ।।
नोट-प्रदर्शनी में आने वाले सभी ग्राहकों को कोविड का विस्तृत रूप से पालन कराया जा रहा है साथ ही उनका संपर्क नबर भी नोट किया जा रहा है!
Comments
Post a Comment