- गुलशन देवैया निभा रहे हैं डबल रोल, डिज्ऩी+हॉटस्टार ने ‘बैड कॉप’ का ट्रेलर जारी किया
- फ्रीमैंटल इंडिया द्वारा निर्मित ‘बैड कॉप’ में अनुराग कश्यप, गुलशन देवैया, हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं और इसका निर्देशन किया है आदित्य दत्त ने ~
मुंबई, : एक अच्छा और बुरा इंसान, दोस्त तो नहीं हो सकते हैं, पर भाई जरूर हो सकते हैं! तो तैयार हो जाइए डबल धमाके के लिए! आप तैयार हो जाएं, क्योंकि करण-अर्जुन फिर से लौट आए हैं, और इस बार - डबल धमाका लेकर! डिज्ऩी+हॉटस्टार ने अपनी जुड़वां ड्रामा सीरीज, हॉटस्टार स्पेशल्स ‘बैड कॉप’ के साथ साल का अपना बहुप्रतीक्षित और मनोरंजक ट्रेलर जारी कर दिया है। फ्रीमैंटल इंडिया द्वारा निर्मित, आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित और रेंसिल डिसिल्वा द्वारा लिखी गई, यह सीरीज पूरी तरह से आम जनता के लिए बनाई गई मनोरंजक सीरीज है। 21 जून, 2024 से यह सिर्फ डिज्ऩी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इसी नाम से आरटीएल के ओरिजिनल जर्मन ड्रामा ‘बैड कॉप’ को फ्रीमैंटल इंडिया ने भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए नए अंदाज में तैयार किया है।
वर्सेटाइल एक्टर, गुलशन देवैया ने बड़ी ही सहजता से करण और अर्जुन का डबल रोल निभाया है। ये दोनों ही किरदार सिक्के के दो पहलू की तरह एक-दूसरे से बेहद अलग हैं और उन्होंने अपने-अपने रास्ते चुने हैं। करण, एक जांबाज पुलिस वाला है और वहीं अर्जुन एक चालाक चोर। इनकी किस्मत बड़े ही हैरतअंगेज रूप से एक-दूसरे से बंधी हुई है, जो हमेशा के लिए दोनों की जिंदगियों को बदल देती है। अनुराग कश्यप ने बड़ी ही सहजता से खतरनाक, चालबाज और जानलेवा, कज्ब़े मामा की भूमिका निभाई है और हमारे अंदर एक उत्सुकता पैदा करते हैं। हरलीन सेठी एक ईमानदार पुलिस वाली देविका के किरदार में है। सौरभ सचदेवा और ऐश्वर्या सुष्मिता इस थ्रिलर शो में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
जब करण और अर्जुन की किस्मत एक-दूसरे से टकराती है तो क्या-क्या घटनाएं घटती हैं, जिसकी वजह से उनकी जिंदगियां हमेशा-हमेशा के लिए बदल जाती हैं?
आराधना भोला, मैनेजिंग डायरेक्टर, फ्रीमैंटल इंडिया का कहना है, “अपनी पहली ड्रामा वेब सीरीज ‘बैड कॉप’ को दर्शकों के साथ शेयर करते हुए बेहद खुशी महसूस हो रही है। डिज्ऩी+हॉटस्टार की टीम से शुरूआत करते हैं, क्योंकि आरटीएल फॉर्मेट की लॉगलाइन हमने साझा की है, लेखक रेंसिल डिसिल्वा से लेकर प्रमुख एक्टर्स और निर्देशक आदित्य दत्त तक सभी इस दिलचस्प लेकिन अलग तरह के जुड़वां ड्रामा के होकर रह गए। रेसिंल ने इस ओरिजिनल कहानी का बड़ा ही शानदार भारतीय रूप प्रस्तुत किया है। इस शो के प्रमुख कलाकार गुलशन, हरलीन, अनुराग और सौरभ बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने अपनी सीमाओं से बाहर आकर किरदारों में अपना रंग भरा है, जैसा सिर्फ कोई उम्दा कलाकार ही कर सकता है। वहीं आदित्य दत्त ने अपनी पैनी कर्मिशियल व एक्शन की नजर से उन किरदारों को परदे पर जीवंत करके दिखाया। हमें उम्मीद है कि इन सबको एक साथ लाने में हमें जितना मजा आया, दर्शकों को भी उतना ही मजा आएगा।’’
इस सीरीज के बारे में, डायरेक्टर आदित्य दत्त कहते हैं, “बैड कॉप एक दिलचस्प किस्से के साथ आपकी ओरिजिनल कल्ट मसाला कहानी की तरह है। एक खूंखार विलेन और आपका अपना हीरो दोहरी भूमिका में। मैं हमेशा से ही ट्विन ड्रामा बड़े ही शौक से देखा करता था, इसलिए जब मैं रेंसिल, आराधना और फ्रीमैंटल इंडिया टीम के साथ बैड कॉप पर काम कर रहा था तो हमें पता था कि यह हमारा केंद्र बिंदु होगा। हमने एक्शन और भागमभाग के सीक्वेंस को बिलकुल ही नए सिरे से तैयार किया है। हमें पूरी उम्मीद है कि बड़े पैमाने पर दर्शकों के लिए यह शानदार अनुभव होने वाला है। अनुराग, गुलशन, हरलीन और सौरभ जैसे कलाकारों के साथ, हम कहानी में वास्तविकता की झलक पेश करना चाहते थे। ये सारे एक्टर्स सिनेमा की अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए हैं और उन्होंने जो करके दिखाया है, ऐसा शायद ही कोई कर सकता था। दर्शकों के लिए तो बेहतरीन अनुभव होने वाला है और हमें उम्मीद है कि उन्हें यह पसंद आएगी।’’
इस सीरीज और अपने किरदार के बारे में, अनुराग कश्यप कहते हैं, “कज्ब़े मामा एक अनोखा विलेन है। उसका व्यक्तित्व एक वक्त में करिश्माई भी है और खूंखार भी। जब मैं भयानक दृश्यों के लिए शूटिंग कर रहा था तो मैं थोड़ा डरा हुआ और संशकित था; क्योंकि यह मेरी फिल्मों से बिलकुल उलट है। कज्ब़े दमदार, गहरी चोट करने वाला है और मैंने इस किरदार की तैयारी के लिए अपने गढ़े हुए कई सारे किरदारों से कुछ-कुछ चीजें ली हैं। फ्रीमैंटल इंडिया और आदित्य बेहतरीन साझेदार हैं और यह शो मेरा एक बेहद ही अलग रूप लोगों के सामने पेश करेगा। कज्ब़े के लिए मेरे पास कोई तरीका नहीं था, बल्कि मैंने परिंदा के नाना पाटेकर और हासिल के इरफान खान से प्रेरणा ली है। शूटिंग से कुछ देर पहले ही मैंने स्क्रिप्ट ली और डायलॉग राइटर ने मुझे बताया कि मुझे उसे कैसे करना है। एक नकारात्मक किरदार निभाना मेरे लिए काफी भावपूर्ण था और मैंने अपने अंदर से सबकुछ बाहर निकाल दिया। उम्मीद करता हूं कि दर्शक मुझे इस अवतार में पसंद करेंगे।’’
गुलशन देवैया कहते हैं, “बैड कॉप, केवल एक रोमांचक कहानी है और उससे कुछ भी इतर होने का दावा नहीं करती। स्क्रिप्ट की जिस बात ने मेरा ध्यान सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींचा, वो थे मेरे द्वारा निभाए जाने वाले किरदार। करण और अर्जुन एक आइडेंटिकल ट्विन हैं लेकिन दोनों का स्वभाव बिलकुल ही अलग है। सबसे बड़ी बात कि उनमें से एक पुलिस और एक चोर है। मुझे बेहद खुशी है कि फ्रीमैंटल इंडिया और डिज्ऩी+हॉटस्टार ने मुझे यह मौका दिया, जहां मैं दोबारा जुड़वां भाइयों की भूमिका निभा रहा हूं। भले ही करण और अर्जुन जुड़वां हैं लेकिन जिंदगी को लेकर उनकी सोच बेहद अलग है। ये दोनों ही अपनी-अपनी अलग निजी परेशानियों से गुजर रहे हैं। इन दोनों की किस्मत के साथ एक बेहद ही बड़ा ट्विस्ट जुड़ा हुआ है और मुझे ऐसा लगता है कि इन किरादारों को निभाने की परेशानी वहीं से शुरू होती है, क्योंकि मुझे काफी सारे एक्शन सीन करने थे। और मेरी मानें तो उन्हें निभाना बहुत आसान नहीं था। इसके लिए मुझे सबसे पहले खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होना था। मुझे ऐसा लगता है कि ‘बैड कॉप’ में दोहरा किरदार निभाना अब तक के मेरे कॅरियर का सबसे सुनहरा समय था और मुझे लगता है लोगों को भी यह पसंद आएगा।“’’
हरलीन सेठी कहती हैं, “जब देविका के किरदार के लिए मुझसे संपर्क किया गया था, मैं इसे निभाने को लेकर थोड़ा संकोच में थी। फिर शूटिंग शेड्यूल के बीच में मुझे एहसास हुआ कि शुक्र है मैंने यह मौका हाथ से जाने नहीं दिया। देविका में सबकुछ है जोकि एक महिला बनना चाहती है; वह दमदार है, जांबाज है, समझदार, हिम्मती है। व्यक्तिगत जीवन में वह अपने हक के लिए लड़ना जानती है और वह अपने आस-पास के लोगों से ना तो खुद को कम या ज्यादा मानती है। इस पुरुषप्रधान पुलिसबल में उसने अपनी एक जगह बनाई है और उसे पता है कि उसे क्या चाहिए। कहीं न कहीं वह अपने कॅरियर और करण के साथ बैलेंस बनाने में फंसी हुई है, जिसका उसके इर्द-गिर्द काफी प्रभाव पड़ रहा है। आदित्य दत्त सर के निर्देशन में काम करने में काफी मजा आया। साथ ही गुलशन देवैया, अनुराग कश्यप और सौरभ सचदेवा के साथ भी, वाकई क्या कास्ट है!! सबसे अच्छी बात थी कि मुझे एक्शन सीक्वेंस करने का मौका मिला, जोकि मेरा हमेशा से ही सपना रहा है। इसके साथ ही डिज्ऩी+हॉटस्टार और फ्रीमैंटल इंडिया के साथ काम करना कमाल का अनुभव था।’’
Comments
Post a Comment