Skip to main content

गूगल वॉलेट भारत में लॉन्च हुआ, जिससे दैनिक जरूरतों के लिए तीव्र, सुरक्षित एक्सेस मिलेगी

गूगल वॉलेट भारत में लॉन्च हुआ, जिससे दैनिक जरूरतों के लिए तीव्र, सुरक्षित एक्सेस मिलेगी

  • गूगल पे पेमेंट की सभी जरूरतों के लिए ऐप के रूप में काम करता रहेगा।

लखनऊ,9 मई 2024 : आज गूगल ने भारत में गूगल वॉलेट लॉन्च किया। यह ऐप दैनिक जरूरतों के लिए तीव्र व सुरक्षित एक्सेस प्रदान करता है, ताकि लोग महत्वपूर्ण डिजिटल दस्तावेज, जैसे बोर्डिंग पास, लॉयल्टी कार्ड, मूवी टिकट आदि एक ही जगह रख सकें। गूगल वॉलेट गूगल पे के पूरक के रूप में काम करेगा, जो भारत में यूज़र्स की पेमेंट की सभी जरूरतों को पूरा करता रहेगा।

गूगल वॉलेट अनुभव के लिए लॉन्च के अवसर पर गूगल ने भारत के 20 सर्वोच्च ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है, जिनमें पीवीआर और आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाईन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, अभिबस आदि शामिल हैं। आने वाले महीनों में और ज्यादा पार्टनर शामिल हो जाएंगे।

देश में एंड्रॉयड यूज़र्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इस लॉन्च के महत्व के बारे में राम पपाटला, जीएम एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड, एंड्रॉयड एट गूगल ने कहा, ‘‘भारत में गूगल वॉलेट की शुरुआत एंड्रॉयड इंडिया के सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो लोगों के दैनिक जीवन को आसान बनाने के लिए इनोवेटिव और सुविधाजनक अनुभव पेश कर रही है। हमेंदैनिक जरूरतों की सुरक्षित एक्सेस और प्रबंधन का विस्तृत समाधान प्रदान करने के लिए भारत के कई सर्वोच्च ब्रांड्स के साथ साझेदारी करने की खुशी है। अब आपके बोर्डिंग पास से लेकर लॉयल्टी कार्ड और ईवेंट टिकट से लेकर जन परिवहन के पास तक सबकुछ आप जरूरत पड़ने पर फौरन एक्सेस कर सकेंगे।’’

डॉ. सत्य रामास्वामी, चीफ डिजिटल एवं टेक्नोलॉजी ऑफिसर, एयर इंडिया ने कहा, ‘‘ग्राहकों को इनोवेटिव डिजिटल अनुभव प्रदान करने के हमारे मिशन में हम हमेशा गूगल जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ साझेदारी करने के अवसर तलाशते हैं, ताकि ग्राहकों को यूज़र-फ्रेंडली सुविधाएं प्रदान की जा सकें। अपनी इसी खोज में हमें भारत की पहली एयरलाईन बनने की खुशी है, जो बोर्डिंग पास को सीधे गूगल वॉलेट में उपलब्ध कराएगी। इससे हमें अपने मेहमानों को पर्यावरण के लिए मित्रवत समाधान प्रदान करने में मदद मिलेगी और उन्हें अपने एंड्रॉयड फोन पर एक ही जगह अपने बोर्डिंग पास की डिटेल्स के ऑटो अपडेट जैसी डिजिटल सुविधाएं मिल सकेंगी।’’

इस लॉन्च पर गौरव अरोड़ा, वाईस प्रेसिडेंट, पेमेंट्स एंड सुपरक्वाईंस, फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘‘फ्लिपकार्ट में हम सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव के निर्माण को प्राथमिकता देते हैं। पिछले सालों में, हम निरंतर अपने सुपरक्वाईंस रिवार्ड प्रोग्राम के लिए काम करते रहे, जो भारत में सबसे बड़े रिवार्ड प्वाईंट्स में से एक है, और हर ग्राहक को सबसे ज्यादा संतोषजनक अनुभव प्रदान करता है। हमारा मानना है कि सुपरक्वाईंस रिडीम कराने में उतनी ही खुशी होती है, जितनी खुशी पैसे कमाने में होती है, और हम शॉपर्स को नए-नए तरीकों से रिवार्ड प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। हम भारत में गूगल वॉलेट को बधाई देकर उसका स्वागत करते हैं।’’

पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, संजीव कुमार बिजली ने कहा, ‘‘पीवीआर आईनॉक्स में हम लगातार ग्राहक अनुभव में सुधार का प्रयास करते हैं। हम ग्राहकों को गूगल वॉलेट का अनुभव प्रदान करने के लिए गूगल के साथ गठबंधन करके बहुत प्रसन्न हैं। मूवी जाना आउट-ऑफ-होम मनोरंजन के लिए लोगों के दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पीवीआर और आईनॉक्स वेब एवं ऐप द्वारा खरीदे गए टिकट, फूड एवं बेवरेज, और पासपोर्ट सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम एक ही जगह मिल जाने से ग्राहक अब गूगल वॉलेट द्वारा अपनी बुकिंग को एक्सेस कर सकेंगे।’’

गूगल के सभी उत्पादों की तरह ही गूगल वॉलेट भी सुरक्षा और गोपनीयता के सर्वोच्च मानकों के आधार पर बनाया गया है, जिसमें लोगों को स्टोर की गई जानकारी और उसके उपयोग का पूरा नियंत्रण मिलता है। 

भारत में सभी एन्ड्रॉयड यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर से गूगल वॉलेट डाउनलोड करके इसका उपयोग शुरू कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।