Skip to main content

इस महीने जि़न्‍दगी पर रिलीज होगा फरहान सईद का ‘सुनो चंदा 2’, सनम जंग का ‘अलविदा’ और बिलाल अब्‍बास का ‘एक झूठी लव स्‍टोरी’

इस महीने जि़न्‍दगी पर रिलीज होगा फरहान सईद का ‘सुनो चंदा 2’, सनम जंग का ‘अलविदा’ और बिलाल अब्‍बास का ‘एक झूठी लव स्‍टोरी’

  • ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी: इस मई जि़न्‍दगी अपने दर्शकों के लिये लेकर आ रहा है मनोरंजन की जबर्दस्‍त खुराक

लखनऊ, जि़न्‍दगी ऐसा चैनल है, जो कहानी कहने की कला में माहिर है। यह अग्रणी चैनल भारतीय दर्शकों के लिये क्रॉस-बॉर्डर कंटेन्‍ट लाता है और दिल को छूने वाली कहानियों के लिये भी जाना जाता है। मई में यह चैनल दर्शकों को जज्‍बातों के यादगार सफर पर ले जाने के लिये तैयार है। अपने नये लाइनअप के साथ चैनल सिर्फ मनोरंजन से आगे बढ़कर आपको प्रेरित करने का इरादा रखता है। चैनल चाहता है कि इसके कंटेन्‍ट से सार्थक बातचीत को बढ़ावा मिले और दर्शकों को मनोरंजन का हर पहलू दिखे। विविधता से भरी, अपनी पेशकशों की श्रृंखला के माध्‍यम से जि़न्‍दगी अपने दर्शकों को क्‍लासिक और नया कंटेन्‍ट दिखाकर उनका मनोरंजन करेगा।

शानदार लाइनअप में जि़न्‍दगी दो नये शोज पेश कर रहा है, ‘एहसास’ और ‘उम्‍म–ए-हानिया’। ‘‘एहसास’’ प्‍यार, उसके खोने और फिर छुटकारा पाने की कहानी है, जो रिश्‍तों और इंसानी जज्‍बातों की पेचीदगी दिखाती है। नौमान इजाज़ द्वारा अभिनीत आदिल का सफर इसमें है। जब आदिल के जीवन में हिना (सारा खान द्वारा अभिनित) आती है, तब बड़े खुलासे और जज्‍बातों की खोज होती है। ‘‘उम्‍म-ए-हानिया’’ में आप रूमी का दिल को छूने वाला सफर देख सकते हैं। रूमी को क्रिकेट का जुनून है, लेकिन अपने परिवार और समाज की अपेक्षाओं से उसे दो-चार होना पड़ता है।

लेकिन क्‍लासिक्‍स को कौन भूल सकता है? नये शोज के साथ-साथ जि़न्‍दगी अपने सदाबहार फेवरेट्स से दर्शकों को लगातार रोमांचित कर रहा है। यह पसंदीदा शोज हैं ‘‘सुनो चंदा 2’’, ‘‘अलविदा’’ और ‘‘जि़न्‍दगी गुलज़ार है’’। ‘‘सुनो चंदा 2’’ एक सीक्‍वल है, जो दोस्‍ती और पारिवारिक सम्‍बंधों की सुखद यात्रा पर ले जाता है। इसमें रिश्‍तों और हास्‍य का एक खुशनुमा सफर है। इधर ‘‘जि़न्‍दगी गुलज़ार है’’ में प्‍यार, महत्‍वाकांक्षा और सामाजिक दबावों की एक मार्मिक कहानी है, जो पीढि़यों के दर्शकों के लिये लगातार प्रासंगिक बनी हुई है। नई और पुरानी पेशकशों के साथ जि़न्‍दगी हर किसी के लिये कुछ न कुछ लेकर आना सुनिश्चित कर रहा है।

सबा क़मर और नौमान इजाज़ सिर्फ स्‍क्रीन के पावरहाउस नहीं हैं, बल्कि जि़न्‍दगी के यूट्यूब चैनल पर छाने की तैयारी भी कर रहे हैं। यह चैनल क्रॉस-बॉर्डर कंटेन्‍ट लाने के लिये जाना जाता है। इसके शो मिसेज एण्‍ड मिस्‍टर शमीम में उस दोस्‍ती की दिलचस्‍प कहानी है, जो एक शादीशुदा जोड़े के बीच पनपती है। नाटकीयता से भरी यह सीरीज यूट्यूब पर 26 अप्रैल से प्रसारित हो रही है और हर मंगलवार तथा शुक्रवार को आती है।

यह कहानी दो कपल्‍स- हया और हादी तथा उरूसा और रमीज़ की जि़न्‍दगियों के इर्द-गिर्द है। इसमें प्‍यार और धोखे की थीम है, क्‍योंकि इसके किरदार अपने रिश्‍तों में तरह-तरह की चुनौतियों से गुजरते हैं। एक प्रेम त्रिकोण से लेकर कुछ आकस्मिक मोड़ तक, ‘अलविदा’ मनोरंजन का भंडार है। भारत में ‘अलविदा’ के रिलीज पर बात करते हुए, एक्‍टर सनम जंग ने कहा, ‘अलविदा’ में हया का किरदार प्‍यार, धोखे और दुख के सफर पर है। डायरेक्‍टर शहज़ाद कश्‍मीरी और टैलेंटेड को-स्‍टार्स, जैसे कि इमरान अब्‍बास, सारा खान, रमीज़ अहमद, नवीन वकार के साथ काम करने में बहुत कुछ सीखने को मिला। हर सीन में हमारे किरदार जोश से भरे थे। एकतरफा प्‍यार से लेकर दिल तोड़ने वाले खुलासों तक, हया जिन भावनाओं से गुजरती है उन्‍हें निभाना मुश्किल, लेकिन फायदेमंद भी था। मैं रोमांचित हूँ कि भारतीय दर्शक ‘अलविदा’ की दुनिया को जि़न्‍दगी टीवी पर देखेंगे। ‘अलविदा’ की कहानी में हमने अपनी पूरी जान लगा दी है और यह कहानी इंसानी जज्‍बातों की गहराइयों को छूती है। जज्‍बातों के इस रोलरकोस्‍टर में दर्शकों का साथ पाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ।’’

‘सुनो चंदा’ के लीडिंग मैन और एक्‍टर, सिंगर फरहान सईद ने बताया, ‘‘सुनो चंदा’ सीरीज मेरे दिल के काफी करीब है और 2 सीजनों में अर्साल का किरदार निभाना यकीनन खुशनुमा रहा। वह मजेदार और तेजतर्रार है और उसका परिवार बड़ा ही प्‍यारा है। मुझे बहुत खुशी है कि जि़न्‍दगी के डीटीएच चैनल के जरिये भारत में मेरे प्रशंसक ‘सुनो चंदा’ की दुनिया से रूबरू हो सकेंगे। यह मसाला मनोरंजन, रोमांस, कॉमेडी और उन पलों के साथ पूरी तरह से एक पाकिस्‍तानी ड्रामा है, जो दर्शकों को भावुक कर देंगे। इस रोलरकोस्‍टर राइड को भारतीय दर्शक यकीनन पसंद करेंगे।’’

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।