अयोध्या। रौनही मार्केट स्थित नेशनल हाइवे अयोध्या पर आज स्काई गल्फ़ ट्रैवेल एजेंसी का विधिवत उद्घाटन उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसीएशन के चैयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद व इमरान ख़ान अधिवक्ता हाईकोर्ट ने संयुक्त रूप से किया।स्काई गल्फ़ पिछले कई वर्षों से टूर्स एंड ट्रैवेल्स की दुनिया में निरन्तर कार्य कर रहा है।इस अवसर पर स्काई गल्फ़ के प्रोपराईटर अब्दुल्ला ख़ान ने बताया की हमारी एजेंसी एयर टिकट ,उमराह ,स्टैंपिंग,एमिग्रेशन इत्यादि का काम बड़े स्तर पर करती है और आने वाले समय में और वृहद स्तर पर करेगी।जिससे इलाक़े के लोगों को अब लखनऊ,बॉम्बे जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।उनका सारा ट्रेवल से जुड़ा हुआ काम यही हमारी एजेंसी द्वारा हो जया करेगा।उक्त अवसर पर अज़ीज़ सिद्दीक़ी,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,परवेज़ आलम,ज़ुबैर अहमद,तौसीफ़ हुसैन,मुस्कान सोनी,आज़म ख़ान,निसार अहमद,अबसार अहमद,कहकाशां ख़ान,अज़हर अहमद,हेमन्त,नोमान सहित सैकड़ों को संख्या में लोग मौजूद रहे।
रौनाही में हुआ स्काई गल्फ़ का भव्य उद्घाटन
Comments
Post a Comment