- बॉलीवुड स्टार काजोल करेंगी ब्राण्ड को एंडोर्स
- डाबर ने लांच किया ओडोमॉस युनिवर्सल मोस्क्युटो लिक्विड वेपोराइज़र
लखनऊ। डाबर इंडिया लिमिटेड ने ओडोमॉस युनिवर्सल मोस्क्युटो लिक्विड वेपोराइज़र के लॉन्च के साथ मोस्क्युटो लिक्विड वेपोराइज़र कैटगरी में प्रवेश करने की घोषणा की है। यह लिक्विड वेपोराइज़र- इलेक्ट्रोनिक मोस्क्युटो रेपेलेन्ट मशीन और मोस्क्युटो रेपेलेन्ट रीफिल में उपलब्ध होगा, जो सभी स्टैण्डर्ड मशीनों में फिट हो जाता है। कंपनी ने इस नए ब्राण्ड के लिए बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल के साथ हाथ मिलाया है। जल्द ही काजोल ब्राण्ड के विज्ञापनों में नज़र आएंगी। श्री अभिषेक जुगरान, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट- मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहाकि ओडोमॉस युनिवर्सल मोस्क्युटो लिक्विड वेपोराइज़र का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जो मच्छरों से अडवान्स्ड सुरक्षा प्रदान करेगा। अपने प्रोडक्ट्स का मार्केट बढ़ाने के इरादे के साथ डाबर ने मोस्क्युटो लिक्विड वेपोराइज़र सेगमेन्ट में प्रवेश का फैसला लिया है। आज के दौर में मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियां तेज़ी से बढ़ रही हैं, ओडोमॉस युनिवर्सल मोस्क्युटो लिक्विड वेपोराइजऱ मच्छरों से सुरक्षा देकर इन बीमारियों से बचाने में कारगर है। ब्राण्ड के साथ एसोसिएशन पर बात करते हुए मिस काजोल ने कहा, ‘‘ओडोमॉस के साथ हाथ मिलाते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है, जो मच्छरों से सुरक्षा के लिए भरोसेमंद नाम है। एक साथ मिलकर हम तय करना चाहते हैं कि हम और हमसे जुड़े सभी लोग मच्छरों से सुरक्षित और स्वस्थ रहें। 85 रूपये की कीमत पर उपलब्ध ओडोमॉस युनिवर्सल मोस्क्युटो लिक्विड वेपोराइज़र के कोम्बो में एक मशीन और 45 एमएल की एक रीफिल आती है, जो मच्छरों से 100 फीसदी सुरक्षा प्रदान करती है। यह प्रोडक्ट इस्तेमाल में आसान और बेहद कारगर है जो हर घर को मच्छरों से पूर्ण सुरक्षा देगा। श्री सनथ पुलिक्कल, हैड ऑफ मार्केटिंग, होम केयर, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा इस नए ब्राण्ड के लिए काजोल को अपनी ब्राण्ड अम्बेसडर बनाकर हम लोगों को मच्छरों से सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाना चाहते हैं, साथ ही उनकी इस ज़रूरत के लिए भरोसेमंद समाधान उपलब्ध कराना चाहते हैं। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए विख्यात काजोल का व्यक्तित्व ओडोमॉस के मूल्यों- सुरक्षा, भरोसे और विश्वसनीयता के साथ मेल खाता है। ब्राण्ड के साथ उनकी साझेदारी उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने और उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की डाबर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Comments
Post a Comment