तालीम और तरबियत ट्रस्ट द्वारा यूपी के मुख्तलिफ हिस्सों में दीनी सामाजिक नशिस्त।
लखनऊ मरकज ए तालीम और तरबियत ट्रस्ट की निगरानी में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में माहे रमजान की मुनासिबत से मकामी ओलमा ने स्टूडेंट्स को खिताब किया।
जिसमें झांसी शहर और रसूलपुर बाराबंकी में मेहंदी समाज के उनवान से 15 रोजा कैंप में समाज की तरक्की पर असतेज़ा ने कुरान और सुन्नत की रोशनी में लेक्चरर्स दिए जिसमें उन्होंने तालीम और तरबीयत की पुरजोर अपील की और कहा कि अगर अच्छा समाज बनाना है तो अपने आप को इल्म की दौलत से मालामाल करना होगा
असातेजा ने कैंप के आखिर में शहर के मोमिनीन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि लोगों ने इन क्लासेस को बहुत सराहा और यह ख्वाहिश की के यह क्लासेस पूरे साल शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुनअकिद हो।
Comments
Post a Comment