लखनऊ, 23 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेशन कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल के तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में मेजबान सी.एम.एस. कैम्ब्रिज गोमती नगर एक्सटेंशन के छात्र खिलाड़ियों ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री अनूप शुक्ला ने विजेता छात्र टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने सी.एम.एस. छात्रों की खेल प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का आभार व्यक्त करते हुए खेल भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया। प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता बनर्जी ने भी प्रतिभागी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दो दिवसीय अन्तर-विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 22 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री आशीष सिंह द्वारा किया गया, जिसका आज समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन अण्डर-15 एवं अण्डर-17 बालक व बालिका वर्ग में किया गया, जिसमें लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की 12 छात्र टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता में सी.एम.एस. कैम्ब्रिज, गोमती नगर एक्सटेंशन ने अण्डर-15 बालक वर्ग एवं अण्डर-17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम की।
Comments
Post a Comment