Skip to main content

शिक्षात्मक फिल्मों के प्रति छात्रों में दिखा भारी उत्साह


 
शिक्षात्मक फिल्मों के प्रति छात्रों में दिखा भारी उत्साह

लखनऊ, 16 अप्रैल। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरिम में चल रहे सात-दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2024)’ के दूसरे दिन आज शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया और सी.एम.एस. कानपुर रोड का समस्त परिसर बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से दिन भर खचाखच भरा रहा। बाल फिल्मोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन फादर डेनिस नरेश लोबो, विकार जनरल, कैथोलिक डायोसीज, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर किया जबकि फिल्म अभिनेता देव जोशी, अभिनेत्री सुश्री भूमिका गुरंग एवं निर्माता श्री संतोष तिवारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन ने मुख्य अतिथि फादर डेनिस नरेश लोबो ने फिल्म देखने पधारे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप इन शिक्षात्मक बाल फिल्मों से यहाँ जो अच्छी आदतें व अच्छे विचार ग्रहण करें, उसे याद रखें और अपने जीवन में अमल में लायें।

‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ के अन्तर्गत आज लगभग बारह हजार बच्चों ने 91 देशों की शैक्षिक बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण की, जिनमें द टेक्नोलॉजी, ए ड्रीम विद ओपेन आईज, सुसाइड ड्रोन, अनोखा पिटारा, अप एण्ड डाउन, वन अर्थ, द पार्सल गर्ल, द वाटर फार्मूला, सर्कस शो, डान्स ऑफ इमेजेज, आओ दोस्ती करें, टाउन हाल स्क्वायर, बड़े काम की चीज, बियोन्ड द स्ट्रीट, ये कैसा जहान, रीवर ऑफ लायन, द आर्ट ऑफ फॉरगिवनेस, गेट मी राइट, व्हेन सिस्टर्स ड्रीम टुगेदर, द पिंक अम्ब्रेला, पापा इस बिग आई एम स्माल आदि प्रमुख रहीं।  ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत आज लखनऊ व आस-पास के विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चों के साथ ही भारी संख्या में पधारे शिक्षकों व अभिभावकों ने भी बाल फिल्मों का आनन्द उठाया। सभी फिल्मी हस्तियों ने एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की और एक स्वर में कहा कि सी.एम.एस. का यह फिल्म फेस्टिवल बच्चों के नैतिक विकास के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास है। इस शुभ कार्य के लिए सी.एम.एस. बधाई का पात्र हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम