Skip to main content

एचडीएफसी बैंक और टीडी बैंक ग्रुप ने कनाडा में भारतीय छात्रों के लिए बैंकिंग अनुभव को सरल बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

एचडीएफसी बैंक और टीडी बैंक ग्रुप ने कनाडा में भारतीय छात्रों के लिए बैंकिंग अनुभव को सरल बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

  • समझौता दोनों बैंकों के बीच मौजूदा वैश्विक संबंधों का विस्तार करता है

मुंबई, : एचडीएफसी बैंक और टीडी बैंक ग्रुप (टीडी) ने आज कनाडा में पढ़ाई करने की योजना बना रहे भारतीय छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए एक विस्तृत संबंध की घोषणा की।

इस समझौते के साथ, टीडी और एचडीएफसी बैंक एक नए रेफरल प्रोग्राम की घोषणा कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक कनाडा में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों को टीडी इंटरनेशनल स्टूडेंट जीआईसी प्रोग्राम में रेफर करेगा। ये प्रोग्राम छात्रों को कनाडा सरकार के स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (एसडीएस) स्टडी परमिट रूट का आसानी से पालन करने में सक्षम बनाता है। यह रेफरल पार्टनरशिप दोनों बैंकों के मौजूदा संबंधों पर आधारित है, जहां टीडी ने 2015 से कनाडियन डॉलर क्लियरिंग के लिए एचडीएफसी बैंक के मुख्य कॉरेस्पोंडेंट बैंकिंग पार्टनर के रूप में काम किया है।

एक तेजी से प्राप्त होने वाले स्टडी परमिट के लिए आवेदन करने के लिए कनाडियन सरकार की आवश्यकताओं के हिस्से के रूप में, छात्रों को वित्तीय सहायता का प्रमाण प्रदान करना आवश्यक है, जो एक पार्टनर कनाडियन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से गारंटीड इनवेस्टमेंट सर्टीफकेट (जीआईसी) के माध्यम से पूरा किया जाता है। टीडी इंटरनेशनल स्टूडेंट जीआईसी प्रोग्राम छात्रों को डिजिटल रूप से अकाउंट खोलने और उन्हें अपने स्टडी वीजा और रहने की लिए जरूरी खर्च आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एचडीएफसी बैंक भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का बैंक है। 31 दिसंबर, 2023 तक, बैंक का वितरण नेटवर्क 3,872 शहरों/कस्बों में 8,091 शाखाओं और 20,688 एटीएम के साथ काफी व्यापक है। टीडी एसेट्स के हिसाब से कनाडा में दूसरा और नॉर्थ अमेरिका में छठा सबसे बड़ा बैंक है, और दुनिया भर में 27.5 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। टीडी की कनाडा भर में 1,000 से अधिक शाखाएं हैं, जिनमें एडवाइजर हिंदी, पंजाबी, तमिल, गुजराती और उर्दू सहित 80 से अधिक भाषाएं बोलते हैं।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड रिटेल ब्रांच बैंकिंग श्री एस. संपत कुमार ने कहा कि "हम भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई की प्रक्रिया में मदद करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कनाडा एक अग्रणी शिक्षा बाजार है और टीडी के साथ हमारे संबंधों का उद्देश्य उन छात्रों और नॉन-रेजीडेंट भारतीयों (एनआरआई) के लिए प्रक्रिया को सरल बनान है जो वहां पर पढ़ाई करना चाहते हैं।''

सुश्री स्मिता भगत, ग्रुप हेड रिटेल ब्रांच बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक ने आगे कहा कि “इस सहभागिता को कनाडा में पढ़ाई करने की योजना बना रहे भारतीय छात्रों की स्टडी परमिट आवश्यकताओं का सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। क्यूरेटेड प्रोग्राम वहां पढ़ाई के दौरान उनके जीवन अनुभव को बढ़ाने के लिए वित्तीय लाभों की एक विस्तृत सीरीज़ भी प्रदान करता है।

2023 में, कनाडा में एक्टिव स्टडी परमिट वाले 425,000 से अधिक भारतीय इंटरनेशनल स्टूडेंट्स थे, जिससे हमारा देश कनाडा में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए प्रमुख स्रोत बन गया है।

सुश्री सोना मेहता, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, कैनेडियन पर्सनल बैंकिंग, टीडी बैंक ग्रुप, ने कहा कि "हम एचडीएफसी बैंक के साथ अपने नए और व्यापक संबंधों और कनाडा में पढ़ाई के लिए अपनी यात्रा शुरू करने वालों को मिलने वाले लाभों की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।" उन्होंने कहा कि "इस विस्तारित रिश्ते के साथ, एचडीएफसी बैंक और टीडी फाइनेंशियल पेशकश प्रदान कर सकते हैं जो कनाडियन बैंकिंग वातावरण में एक आसान बदलाव के लिए तैयार होंगे। हम इन छात्रों का उनकी यात्रा के दौरान स्वागत और सेवा करने के लिए तत्पर हैं। हम समझते हैं कि प्रबंधन करने के लिए बहुत कुछ है विदेश में पढ़ाई के लिए आ रहे हैं, और इस साझेदारी के माध्यम से, हम प्रक्रिया को सरल बनाएंगे, और आसानी, मूल्य और विश्वसनीय सलाह प्रदान करेंगे जिसके लिए टीडी जाना जाता है।"

टीडी इंटरनेशनल स्टूडेंट जीआईसी प्रोग्राम छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगा:

• टीडी इंटरनेशनल स्टूडेंट जीआईसी:

o एक सरल ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस के माध्यम से एसडीएस प्रोग्राम की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक जीआईसी प्रोग्राम।

o छात्रों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

o छात्र कनाडा पहुंचने से पहले ही अपने जीआईसी पर ब्याज अर्जित करना शुरू कर देंगे।

• टीडी छात्र चेकिंग खाता: बिना किसी मासिक योजना शुल्क (23 वर्ष की आयु तक या फुल-टाइम पोस्ट-सैकेंडरी एजुकेशन में एनरोलमेंट के प्रमाण के साथ), असीमित ट्रांजेक्शंस और एडीशनल लाभ वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया एक चेकिंग खाता।

• एक्सक्लूसिव वन-टाइम क्रेडिट: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को अपने टीडी अकाउंट में अपने पहले वायर पेमेंट को कवर करने के लिए फी में छूट मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम