लालबाग स्थित ज्वेल हाइट नेक्स्ट टू शालीमार स्क्वायर में नॉयर तहानी नामक वूमेन सैलून का हुआ भव्य शुभारंभ
लखनऊ। आज के वक्त में वर्किंग लेडी हों, हाऊस वाइफ हों या फिर किशोरियां हों सभी की अभिन्न ज़रूरत हो चुकी है ब्यूटी पार्लर।शहर के हर कोने पर छोटे बड़े ब्यूटी पार्लर व सैलून देखे जा सकते हैं,ऐसे में अपनी त्वचा और अपनी खूबसूरती के लिए जागरूक हो चुकी महिलाओ के सामने ये चुनौती होती है, कि हमको भरोसे की अच्छी सर्विस कहां मिलेगी, ऐसे में सऊदी रिटर्न, मशहूर ब्यूटीशियन तहानी सिद्दीकी ने
लालबाग स्थित शॉप नम्बर 307 थर्ड फ्लोर "ज्वेल हाइट" नेक्स्ट टू शालीमार स्क्वायर में नॉयर तहानी नामक वोमेन सैलून की शानदार शुरुआत की। जिसमें उन्होने बजट के दायरे में बेहतरीन पैकेज़ के साथ में बेहतरीन ब्यूटीशियन सर्विस देने की बात कही। साथ ही ये भी कहा शादी व पार्टियों के लिए हमारे पास बहुत किफायती व बेहतरीन पैकेज भी हैं। जिसमें हम और हमारा स्टॉफ दुल्हन तथा अन्य लोगों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।उद्घाटन समारोह के इस शानदार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं पॉलिटिशियन सतीश चन्द्र मिश्र की बेटी डॉo श्यामली मिश्रा,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफ़ेसर नीना डेविड, तथा फॉरनर लाइला आखरिर, तथा प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, वरिष्ठ पत्रकार जुबैर अहमद,पत्रकार सिराज राइन,आरिफ़ मुकीम, मोहम्मद इकराम,जमील मलिक तथा,परवेज़ अख़्तर। इनके अलावा इस उद्घाटन समारोह में कई सम्मानित हस्तियां मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment