लखनऊ, भारत,डायनामिक ब्लॉकचेन एवं वेब3 पेमेंट्स कंपनी नोरडेक ने नीदरलैण्ड्स क्रिकेट टीम के साथ साझेदारी में आज लखनऊ, भारत में एक्सक्लुजिव़, इन्वीटेशन-ओनली मीट एण्ड ग्रीट इवेंट का आयोजन किया। यह आयोजन प्रशंसकों, ब्लॉकचेन फॉलोवर्स और क्रिकेट प्रेमियों को एक ही मंच पर लेकर आया, जिन्हें नीदरलैण्ड्स की क्रिकेट टीम के साथ मिलने का यादगार मौका मिला।
नोरडेक, जिसे ब्लॉकचेन एवं फिनटेक उद्योग में अपनी सशक्त मौजूदगी के लिए जाना जाता है, ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 और आगामी टूर्नामेन्ट्स के लिए नीदरलैण्ड्स क्रिकेट टीम के साथ प्रिंसिपल स्पॉन्सर्स के रूप में उल्लेखनीय यात्रा की शुरूआत की है। इसके साथ ही इसकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे आयोजनों के साथ मजबूत रिश्तों की शुरूआत हुई है, जो कि इसके स्पोर्ट्स एवं टेक्नोलॉजी को एकजुट करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एक्सक्लुज़िव मीट एण्ड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन ताज महल, लखनऊ में हुआ, जिसमें क्रिकेट प्रशंसकों के एक्सक्लुज़िव रूप से आमंत्रित समूह ने हिस्सा लिया। उपस्थितगणों को ऑटोग्राफ सैशन, फोटो के अवसर तथा खिलाड़ियों एवं स्टाफ के साथ अनौपचारिक चर्चा में हिस्सा लेने का यादगार अवसर मिला।
जोश, उत्साह से भरपूर इस आयोजन ने क्रिकेट प्रशंसकों को यादगार अनुभव प्रदान किया। उपस्थितगणों को डच टीम के गेम, हाल ही के मैचों में उनके परफोर्मेन्स की सराहना करने का अवसर मिला, टीम ने भी प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
नोरडेक ने तकनीकी प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। दर्शकों को नोरडेक इकोसिस्टम प्रोडक्ट रोवर डॉट फाइनैंस का लाईव डेमो देखने का अवसर मिला, जिसने प्लूटोपैड लॉन्चपैड में एक मिलियन यू एस डॉलर/ 8.5 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। इस डेमो ने फिनटेक उद्योग में एचआर समाधानों में बदलाव लाने की रोवर डॉट फाइनैंस की क्षमता और इनके नए फीचर्स पर रोशनी डाली।
इसके अलावा नोरडेक ने कंपनी के बॉर्डरलैस पेमेंट समाधान नोरपे के नए एवं आकर्षक फीचर्स का भी अनावरण किया, जो वीज़ा एवं मास्टरकार्ड लेनदेनों को सपोर्ट करता है। इन फीचर्स से यूज़र के अनुकूल एवं सुरक्षित पेमेंट गेटवे के रूप में नोरपे की स्थिति को और अधिक मजबूत बना दिया है।
नोरडेक के सह-संस्थापक श्री नवल किशोर और श्री राजेश कश्यप ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह आयोजन टेक्नोलॉजी एवं खेलों के संयोजन का प्रतीक है। हमें खुशी है कि हम ब्लॉकचेन प्रशंसकों एवं क्रिकेट प्रशंसकों के बीच की दूरी को कम कर रहे हैं। वेब3 पेमेंट्स के अडॉप्शन के लिए यूज़र-फ्रैंडली ब्लॉकचेन सिस्टम का निर्माण करना नोरडेक का मुख्य उद्देश्य है। जिस तरह क्रिकेट प्रशंसक गेम में फुर्ती, सटीकता और गहराई को महत्व देते हैं, उसी तरह नोरडेक हमारे ब्लॉकचेन समाधानों में इन सभी विशेषताओं को शामिल करना चाहता है। हमें विश्वास है कि क्रिकेट प्रशंसक नोरडेक के ब्लॉकचेन की स्पीड एवं कम्पेटिबिलिटी को खूब पसंद करेंगे, जिस तरह उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शित कौशल को सराहा है।’’
नोरडेक ब्लॉकचेन के भविष्य को नया आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और अपने प्रयासों के माध्यम से उद्योग जगत में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। वेब3 गेमिंग एवं फिज़िकल स्पोर्ट्स के बीच के अंतर को दूर करने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं, ऐसी ही एक योजना, क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एनएफटी फैन क्लब है ।
नोरडेक एनएफटी ड्रॉपबॉक्स में आईसीसी मैन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच के लिए 1050 एनएफटी शामिल हैं। जिसके तहत प्रतिभागियों को कई एक्सक्लुज़िव रिवॉर्ड्स पाने जैसे प्लेयर्स से मिलने, साईन की गई जर्सी, अनूठे रिवॉर्ड जैसे आई फोन पाने, नोरडेक के क्रिप्टो डेबिट कार्ड- नोरपे और कई स्पेशर एयरड्रॉप्स पाने का मौका मिलता है।
Comments
Post a Comment