- टीवीएस मोटर कंपनी ने नई नेकेड स्पोर्ट्स टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के यूपी लॉन्च के साथ ‘नए फ्रीस्टाइल परफोर्मेन्स सेगमेन्ट’ का निर्माण किया
लखनऊ, 4 नवम्बर, 2023ः पिछले चार दशकों से रेसिंग की समृद्ध धरोहर से प्रेरित टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी आइकोनिक अपाचे श्रृख्ंाला के नए एडीशन- टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का लॉन्च किया है। लम्बे इंतज़ार के बाद लॉन्च की गई यह नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकल पावर, फुर्ती, स्टाइल के शानदार संयोजन के साथ दोपहिया वाहनों के उत्साह को नया आयाम देगी तथा देश भर के मोटरसाइकल एवं रेसिंग प्रशंसकों को खूब लुभाएगी। यह मोटरसाइकल राइडिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने, नए मानक स्थापित करने और फ्रीस्टाइलर की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपने अनूठेे डिज़ाइन, इंजन लेआउट, हीट मैनेजमेन्ट और कई विशेष तकनीकों के साथ कई इनोवेशन्स मे सबसे आगे है, जो राइडर की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं।लॉन्च पर बात करते हुए विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपाचे की नई जनरेशन है जो 40 सालों की रेसिंग की धरोहर से प्रेरित है और हमारे ‘टैक टू रोड़’ दृष्टिकोण पर आधारित है। यह मशीन रोमांच और मस्ती के साथ फ्रीस्टाइल परफोर्मेन्स मोटरसाइक्लिंग केे नए दौर की शुरूआत करेगी। कई विशेष तकनीकों के साथ फ्लैगशिप अपाचे, हर अन्य अपाचे की तरह अग्रणी तकनीकों के साथ कैटेगरी में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी। इसका सायबोर्ग से प्रेरित स्ट्रीटफाइटर डिज़ाइन, ऑल रेंज टोर्क और टैक ट्यून्ड फुर्ती नए दौर के राइडरों के लिए मोटरसाइक्लिंग के रोमांच को कई गुना बढ़ा देंगे।’’ टीवीएस अपाचे आरटीआर सीरीज़ पहले से प्रीमियम लाईफस्टाइल सेगमेन्ट में नेकेड फोर्मेट में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर चुकी है। टीवीएस अपाचे सीरीज़ ने हाल ही में दुनिया भर में 5 मिलियन युनिट्स की सेल्स का आंकड़ा पार कर सेगमेन्ट में सबसे तेज़ी से विकसित होते प्रीमियम मोटरसाइकल ब्राण्ड के रूप में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा मोटरसाइकलमें रेस ट्यून्ड लीनियर स्टेबिलिटी कंट्रोल (आरटी-एलएससी) जिसमें स्ट्रेटलाईन ड्यूल चैनल एबीएस, क्रूज़ कंट्रोल, लीनियर टैक्शन कंट्रोल और रियर लिफ्टप्रोटेक्शन है। सेगमेन्ट में पहली बार पेश किया गया क्रूज़ कंट्रोल बिना थ्रॉटलऔर क्लच के स्पीड सैट कर देता है, जिससे लम्बी दूरी की राईड के दौरान राइडर कोथकान नहीं होती। क्रूज़ कंट्रोल फीचर के द्वारा आप 2 गियर्स तक डाउनशिफ्ट औरअपशिफ्ट कर सकते हैं और अनूकूूल क्रूज़ आरपीएम पाकर लम्बी अवधि के लिए क्रूज़ काउपयोग कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment