मेकअप अवार्ड से अनेक विभूतियां सम्मानित हुईं
लखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द फैशन मंथली के तत्वावधान में आज शाम होटल शेल्टर, चारबाग- लखनऊ में आयोजित मेकअप अवार्ड समारोह में अनेक विभूतियां मेकअप अवार्ड से सम्मानित हुईं। समारोह में मुख्य अतिथि शिल्पन दास, विशिष्ट अतिथि सोनू मौर्या, शिवानी वर्मा ने उदीयमान मेकअप आर्टिस्टो को मेकअप करने की नवीन विधियों से परिचित कराते हुए उन्हें प्राकृतिक चीजों से मेकअप करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में शालिनी, सौम्या साहू और अमूल के डिजाइन किये हुए लखनवी वस्त्रों को मोना, आकांक्षा वर्मा, प्रज्ञा, साक्षी, साचा यादव, जय प्रजापति, रोहित गूजर, ध्रुव कुमार, कमाक्षी, प्रियंका, चारु, रितु, हर्नूर कौर ने प्रदर्शित कर मोहक छटा बिखेरी। समारोह में विजयेन्द्र पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रकाश कृपलानी, मुकेश शर्मा ने अनेक विभूतियों को मेकअप अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर तेजस्वनि टंडन, अमित वर्मा, दीपक चौबे, अभिजीत बनर्जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment