विवेक रंजन अग्निहोत्री पहुंचे लखनऊ कहा रियल जिंदगी के हीरोज हैं भारत के वैक्सीन साइंटिस्ट्स!
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द वैक्सीन वार’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री लखनऊ पहुंचे जहां वह मीडिया से रूबरू होते हुए फ़िल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर किया।
उन्होंने कहा, उनकी फिल्म को भरपूर प्यार मिल रहा है। हमने सोचा कि सारे हीरोज बॉलीवुड तक ही सीमित हैं। रियल जिंदगी के जो हीरोज हैं उन पर फिल्म बनानी चाहिए। इसके चलते इस थीम पर फिल्म का निर्माण किया। यह फिल्म पांच माह में शूट हो गई थी जबकि फिल्म पूरी होने में दो साल का समय लगा।
मैं स्वाभाविक रूप से स्टोरी टेलर ही हूं। मैं स्वयं को कभी फिल्म मेकर नहीं मानता। अपनी कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए कोशिश करता हूं कि कोई सशक्त माध्यम चुना जाए और इसलिए फिल्म बनाता हूं। वास्तव में आज भी अपनी बात कहने, समझाने का बेहतरीन जरिया फिल्में ही हो सकती हैं।
Comments
Post a Comment