आठ दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तीसरे दिन गौ सेवा के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ
बलरामपुर, अग्रवाल सभा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में तृतीय दिवस पर श्री हनुमान गौशाला स्थित हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करने के पश्चात गौशाला में गौ सेवा की गई। सभी गौ वंश को हरा चारा, गुड़ एवं कैटल फीड खिलाया गया, साथ में उनके गले में कचौला घण्टी बांधी गईं। कार्यक्रम में अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अग्रबन्धुओं व महिलाओं की सहभागिता रही। सभा अध्यक्ष द्वारा श्री हनुमान गौशाला में किये गये नवीनीकरण कार्यों के लिए गौशाला कमेटी के सभी सदस्यों को धन्यवाद एवं बधाई दी गयी।
अग्रवाल सभा के जन सम्पर्क अधिकारी सौम्य अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अपराह्न से APL क्रिकेट प्रतियोगिता एवं APL बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मैच कराए गए। सर्वप्रथम महाराजा श्री अग्रसेन जी को माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात APL क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच अग्रसेन टाइगर्स एवं अग्रसेन बाहुबली के बीच कराया गया। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों से सहसचिव विनोद बंसल ने परिचय प्राप्त किया। इस मैच में अग्रसेन टाइगर्स को 6 रन से जीत हासिल हुई। चतुर्थ मैच अग्रसेन वारियर्स एवं अग्रसेन चैलेंजर्स की टीमों के बीच खेला गया जिनके सभी खिलाड़ियों से सभा के सहसचिव आलोक अग्रवाल ने परिचय प्राप्त किया। इस मैच में अग्रसेन वारियर्स की टीम 1 विकेट से विजयी घोषित की गई।
APL बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुल 9 मैच सम्पन्न कराए गए जिसमें नितिन अग्रवाल, अंकित गोयल, राज अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, सौरभ तुलस्यान, तुषार अग्रवाल, शिवम अग्रवाल एवं रजत अग्रवाल ने अपने अपने मैच जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। सभी खिलाड़ियों से सभा के उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इसके साथ ही साथ महाराजा अग्रसेन रसोई का दैनिक आयोजन भी मुख्य द्वार पर किया गया। आज के कार्यक्रमों में सुशील हमीरवासिया, पवन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, गोपीकृष्ण अग्रवाल, मूलचंद अग्रवाल, शरद अग्रवाल, अभिषेक सिंघल, पंकज अग्रवाल, साकेत तुलस्यान का विशेष योगदान रहा।
Comments
Post a Comment