बुंदेलखण्डी कवि सम्मेलन का आयोजन
04-October-2023, बुंदेलखण्ड की संस्कृति और वीरता को आगे बढ़ाने के लिए आज जालौन जिले के कोंच में भारतीय भाषा उत्सव के उपलक्ष्य में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश की मानद सदस्य व प्रगति विचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष समाजसेवी नेहा खरे ने कमला नेहरू बालिका इंटर कालेज में एक बुंदेलखण्डी कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें जालौन समेत बुंदेलखण्ड से दस से कवियों शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरूआत कोंच नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता व कालेज की प्रधानाचार्या कुंति निरंजन के साथ विशिष्ट अथिति आनंद खरे, वीरेंद्र, नीरज खरे और पारस मनी ने दीप प्रज्जवलन व सरस्वती पूजन से की। इसके बाद कार्यक्रम में आए ओजस्वी कवियों जिसमें राजेन्दी सिंह ‘रसिक’, हरिओम गुप्ता, नरेन्द्र मोहन ‘मि़त्र’, सुनील कांत, दिनेश मानव, ओंकार पाठक ‘ओम’, संतोष तिवारी, ऋतु चतुर्वेदी ‘ऋतु’, संजीव ‘सरस’, भाष्कर मणिक ने बुंदेलखण्डी वीरगाथाओं समेत बुंदेलखण्डी इतिहास को अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का आयोजन कर रही नेहा खरे ने बताया कि हमारे बुंदेलखण्ड का इतिहास बहुत ही गौरवपूर्ण है और मैं इसी मिट्टी की बेटी हूं यहां की संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास मैं हमेशा करती रहूंगी जिसके लिए कवि सम्मेलन सबसे अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय सिंघल ने किया।
Comments
Post a Comment