शिरोज़ कैफे गोमती नगर में उतरे विदेशी सितारे
- गोमती नगर स्थित शिरोज़ कैफे में फैशन शो व कल्चर इवेंट का हुआ शानदार आयोजन
लखनऊ। शिरोज़ कैफे का नाम आते ही मन में कई तरह के सवाल उमड़ने लगते हैं।शिरोज़ कैफे में मौजूद हर एक शक्स की एक दर्द भरी कहानी है, किसी की कहानी मन को झकझोड़ देती है, तो किसी की बातें और बीती ज़िंदगी के बारे में सुनकर रोना आ जाता है।शिरोज़ कैफे में काम करने वाली बच्चियां को दुनिया में मौजूद शैतानों के हाथों ऐसा दाग़ मिला है जो उनके चेहरे, जिस्म और आत्मा तक को घायल किए हुए है।हम बात कर रहे हैं ज़माने के हाथों सताई "एसिड पीड़िताओं" की जिन पर कुछ क्रूर व जानवर किस्म के लोगों ने क्षणिक आवेश में इन बच्चियों पर तेज़ाब फेंक कर इनकी ज़िंदगी को अंधेरे में धकेल दिया है। लेकिन वक्त ने और इनके जज़्बे ने और इनकी हिम्मत ने इनकी ज़िंदगी में फिर से रोशनी भर दी है, हालात से समझौता करके इन्होंने जीना सीख लिया है, और ज़माने को दिखा दिया है कि हम किसी से कम नहीं,, ऐसा ही एक बेहतरीन व शानदार मौक़ा रहा 30 सितंबर 23 की शाम का जब लगा कि जगमग करते हुए सितारे शिरोज़ कैफे में उतर आए हैं। जहां छांव फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक "इवेंट" के दौरान, मिस इंटरनेशनल, अलीशा कावी, मग्स सिस्टर हुड की डायरेक्टर, पाउला इबेंडोनेटो, मग्ब इंटरनेशनल विनर, जेसिका पेज़, मग्ब फाइनलिस्ट हैरियट लेन, मग्ब फाइनलिस्ट क्लाउड टॉड, नामक इंटरनेशनल सितारे शिरोज़ कैफे में हाज़िर हुए, जहां के फैशन शो में शिरोज़ कैफे की बच्चियों ने भी इन सितारों के साथ रैम्प पर कैटवॉक किया,और बेहतरीन पोशाकों और खूबसूरती से किए गए मेकअप में ये बच्चियां भी सितारों से कम नहीं लग रही थीं। इनके मुस्कुराते खिलखिलाते चेहरे और आत्मविश्वास को देख कर साफ़ लग रहा था, कि इन्होंने अपने ऊपर आई, आपदा पर विजय पा लिया है, और जमाने को दिखा दिया है, कि नफ़रत के आगे भी जहां और भी है।फैशन शो, सिंगिंग, कल्चर प्रोग्राम तथा डांडिया नाइट से सजे हुए, लखनऊ शिरोज कैफे में हुए इस भव्य व रंगारंग कार्यक्रम में, कई संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, राष्ट्रीय महामंत्री परवेज़ अख़्तर, पत्रकार एन आलम, जमील मलिक, शबाब नूर, शादाब अहमद, मौजूद रहे, इन्ही के साथ, कई कम्पनी के ब्रांड एम्बेसडर, सेटेलाइट चैनल के पत्रकार एहसान रईस, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।जहां कई हस्तियों को सम्मानित किया गया, इन्ही के साथ मंच पर अज़ीज़ सिद्दीकी, अब्दुल वहीद, परवेज़ अख़्तर को मग्स सिस्टर हुड की डायरेक्टर, पाउला इबेंडोनेटो, तथा ऑर्गनाइजर हेड आलोक दीक्षित द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment