डॉ0 आदर्श त्रिपाठी ने लगाया निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर
लखनऊ। देश विदेश में मशहूर जर्मन होमियो हॉल के डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी जो कि कई जटिल बीमारियों पर काबू पाने में कामयाब हो चुके हैं।जिससे प्रभावित होकर काफ़ी दूर दूर के लोग भी इलाज़ कराने डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी के पास आते हैं। इसी के साथ डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी लोगों की मदद करने और फ़्री कैम्प के लिए भी मशहूर हैं।अब तक लगभग 1150 फ़्री कैम्प लगवा चुके डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी के नेतृत्व में जर्मन होम्यो क्लीनिक,बोर्नेट होम्योपैथ प्रo लिo तथा मैक्स सुपर स्पेशलिटी (दिल्ली) द्वारा हार्ट के मरीजों के लिए भी फ्री कैम्प लगवाया गया।इस कैम्प में जहां डॉक्टर आसिफ़ अली द्वारा आंखों की जांच की गई, तो दांतो के मशहूर डाo डॉक्टर राधेश्याम यादव द्वारा दांतो की जांच तथा दवा वितरित की गई।इसी के साथ एन.एस डायग्नोस्टिक सेंटर की डॉक्टर नीतू सिंह द्वारा निशुल्क खून की जांच की गई।हमेशा की तरह डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,डॉक्टर अनुज मौर्य,डॉक्टर अभिषेक शर्मा,डॉक्टर श्रृष्टि पवार द्वारा मरीजों का चेकअप व परामर्श दिया गया तो वहीं मैक्स सुपर स्पेशलिटी के डाक्टरों द्वारा हार्ट के मरीजों का बीपी चेक किया गया तथा निशुल्क ईसीजी करके ज़रूरत के अनुसार दवाइयां वितरित की गई।
जिसमें लगभग 1800 लोगों ने इस सराहनीय कैम्प में मिलने वाली सेवा का लाभ उठाया।कैम्प का उद्घाटन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी तथा यूपी मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद तथा लोकप्रिय पार्षद राम नरेश चौरसिया द्वारा फीता काट कर किया गया,जहां कई अन्य पत्रकारों के साथ मौजूद रहे प्रिन्ट मीडिया के राष्ट्रीय महासचिव परवेज़ अख़्तर, लिमरा न्यूज के नौशाद बिलगिरामी,अतहर रज़ा,लईक अहमद,फैसल मुजीब,सिद्दिक अहमद तथा सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कैंप में अपने वक्तत्व में अज़ीज़ सिद्दीकी ने कहा मुझे याद है जब डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी जी ने करोना काल में पहला कैम्प दारुलशफा में लगाया था, और आज डॉक्टर साहब इस मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं।महामंत्री अब्दुल वहीद ने कहा निसंदेह डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं, डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी इस बात को सच साबित करते जा रहे हैं, इनकी कार्यशैली से हजारों लोग लाभावंतित हो रहे हैं।
Comments
Post a Comment