म्युज़िक वीडियो "गैर चुन लिया" हुआ लॉन्च
- निकिता रावल, आस्था रावल व रेस्टी कंबोज स्टारर म्युज़िक वीडियो "गैर चुन लिया" हुआ लॉन्च, दीपक तिजोरी, राजीव ठाकुर, आदिल दुर्रानी रहे अतिथि
मुम्बई,"शाई शाई दिल" की जबरदस्त कामयाबी के बाद निकिता रावल और आस्था रावल का लेटेस्ट सॉन्ग "गैर चुन लिया" मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इसमे रेस्टी कंबोज, निकिता रावल और आस्था रावल ने फीचर किया है। गाने की सिंगर हशमत सुल्तान, म्युज़िक कंपोजर व निर्देशक ओए कुणाल हैं। यहां चीफ गेस्ट के रूप में मशहूर ऎक्टर डायरेक्टर दीपक तिजोरी उपस्थित थे। साथ ही आदिल दुर्रानी, कॉमेडियन राजीव ठाकुर, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, लेडी मनोज कुमार सहित कई हस्तियां गेस्ट्स के रूप में मौजूद रहीं। निकिता और आस्था रावल की माताजी भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। तीर्थ रावल प्रेजेंट्स सॉन्ग गैर चुन लिया को निक्की ट्यून्स पर रिलीज किया गया है जिसे बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है।
विशिष्ट अतिथि दीपक तिजोरी ने निकिता रावल, आस्था रावल के इस गीत को खूब सराहा और कहा कि प्यार में धोखे की थीम पर बेस्ड यह एक अच्छा वीडियो है। दोनों बहनों निकिता और आस्था ने बेहतरीन अभिनय किया है। निकिता रावल ने सभी मेहमानों का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि हमने राजस्थान की तपतपाती गर्मी में इस गाने को फ़िल्माया। इसका जबरदस्त संगीत लोगों को पसन्द आ रहा है। आस्था रावल ने बताया कि यह उनका पहला म्युज़िक वीडियो है और इसमें उनका किरदार निगेटिव शेड लिए हुए है। मगर उन्होंने इस नकारात्मक भूमिका को निभाने का चैलेंज स्वीकार किया, मुझे खुशी हो रही है कि सभी दर्शकों को गाना पसन्द आ रहा है। हमने 48 डिग्री की तेज गर्मी में इसकी शूटिंग की थी।
Comments
Post a Comment