सोनी लिव ने पेश किया अपने आगामी शो ‘चमक’ का पहला गाना ‘गंदा बंदा’
लखनऊ, 8 सितंबर, 2023: सोनी लिव ने आज अत्यधिक बहुप्रतीक्षित चमक के पहले गाने ‘गंदा बंदा’ का अनावरण किया। यह इस सीरीज के कई रोमांचक गानों में से पहला सॉन्ग है। गाने के म्यूजिक डायरेक्टर एवं कॅन्म्पोजर हैं – विक्रम मॉन्टरोज क्रिएटर एवं डायरेक्टर – रोहित जुगराज गीतकार – रोहित जुगराज एवं एस फकीरा प्रोड्यूसर्स – गीतांजलि मेहलवाल चौहान, रोहित जुगराज चौहान, सुमीत दुबे आरजी रूद्रम प्रोडक्शन्स सीरीज म्यूजिक डायरेक्टर्स – सरदार मन्ना सिंह, सन्नी एम.आर, विक्रम मॉन्ट्रोज, जतिन्दर शाह, पार्थ पारिख, फतेह डोई, चन्ना गुमान, कुलशन संधू अतिथि भूमिकाएँ: गिप्पी ग्रेवाल, मीका सिंह, एमसी स्क्वायर, अफसाना खान, असीस कौर, कंवर ग्रेवाल, शाश्वत सिंह, हरजोत कौर कलाकार: मनोज पाहवा, परमवीर सिंह चीमा, मोहित मलिक, मुकेश छाबड़ा, ईशा तलवार, अकासा सिंह, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर विक्की, नवनीत निशान, राकेश बेदी, महाबीर भुल्लर, हॉबी धालीवाल, शरण कौर, अंकिता गोराया, धनवीर सिंह, राज शोकर, कपिल रेडेकर, जरनैल सिंह, मलकीत रौनी गायक: गिप्पी ग्रेवाल, मीका सिंह, मलकीत सिंह, एमसी स्क्वायर, अफसाना खान, असीस कौर, सुनिधि चौहान, कंवर ग्रेवाल, शाश्वत सिंह, हरजोत कौर ‘चमक’ की दुनिया में डुबने के लिये हो जाईये तैयार, इस शो को जल्दी ही सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जायेगा!
Comments
Post a Comment