Skip to main content

अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री के म्यूज़िक वीडियो '6 इक्के' ने रिलीज़ होते ही मचाया धमाल

अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री के म्यूज़िक वीडियो '6 इक्के' ने रिलीज़ होते ही मचाया धमाल

अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री की ख़ुशी इस वक्त सातवें आसमां को छू रही है. कुछ ही घंटे पहले रिलीज़ हुआ उनका म्यूज़िक वीडियो' 6 इक्के' रिलीज़ के साथ लोगों के दिलों-दिमाग पर छा गया है और ऐसे में म्यूज़िक वीडियो में उम्दा अभिनय करने‌ के लिए जश्न अग्निहोत्री की भी कम तारीफ़ नहीं हो रही है. ऐसा शायद ही कभी होता है कि रिलीज़ के चंद घंटों में ही कोई म्यूज़िक वीडियो इस क़दर लोकप्रियता हासिल के और चर्चा का विषय बन जाए. मगर ऐसा ही कुछ जश्न अग्निहोत्री के साथ हुआ है जिनका म्यूज़िक वीडियो '6 इक्के' आज दोपहर 12.00 बजे लॉन्च हुआ और देखते ही देखते ये गाना लोकप्रियता के पायदान प् चढ़ने लगा और लोगों में चर्चा का विषय बन गया.

तेज़ी से लोकप्रिय होते इस म्यूज़िक वीडियो में जश्न अग्निहोत्री के अपोज़िट श्रेयस तलपदे ने लीड भूमिका निभाई है. म्यूज़िक वीडियो में दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री देखती ही बन रही है. उल्लेखनीय है कि '6 इक्के का निर्माण शाहिद अनवर ने किया है तो वहीं इसे बढ़िया अंदाज़ में डायरेक्ट राजीव एस. रूईया ने किया है. इस बेहद ख़ूबसूरत गाने को मधुर अंदाज़ में स्वाति शर्मा, रुखसार बंधुकिया और बी. शॉ ने गाया है. इस गीत को आरिफ़ ख़ान और सलीम ख़ान ने लिखा है जबकि लाखों दिलों को लुभाने वाले इस गाने को समीर सेन और बी शॉ ने उम्दा तरीके से संगीतबद्ध किया है. इस म्यूज़िक वीडियो का  पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य संतोष वलाबोज ने किया है तो वहीं इसके संपादन की ज़िम्मेदारी अरुण डी. यादव ने बख़बी निभाई है. उल्लेखनीय है कि इस म्यूज़िक वीडियो में राज नोस्त्रम ने भी एक अहम किरदार निभाया है.

ग़ौरतलब है कि जश्न अग्निहोत्री इससे पहले भी कई म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आ चुकी हैं लेकिन जिस तरह का क्रेज़ '6 इक्के' के लिए देखने को मिल रहा है, ऐसा उन्होंने अपने किसी अन्य म्यूज़िक वीडियो के लिए कभी नहीं देखा था. इसे लेकर जश्न अग्निहोत्री कहती हैं, "मुझे अपने नये म्यूज़िक वीडियो के लिए लोगों से जिस तरह का प्रतिसाद मिल रहा है, वो मेरे लिए एक बेहद अद्भुत अनुभव है. मैं बेहद ख़ुश हूं कि लोगों को म्यूज़िक वीडियि में मेरा अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. इसे इस क़दर पसंद करने के लिए मैं हरेक शख़्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं."

उल्लेखनीय है कि जश्न अग्निहोत्री ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2017-18 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'इंदु सरकार' से की थी. वो इस फ़िल्म के एक गाने 'ये पल' में नज़र आईं थीं. इसके बाद उन्हें 'जीनियस' और 'इंडिया लॉकडाउन' जैसी फ़िल्मों में अभिनय करने का भी मौका हासिल हुआ. इन फ़िल्मों में जश्न अग्निहोत्री के किरदार भले ही कैमियो के रूप में मौजूद थीं, मगर उन्होंने अपनी अदाकारी से अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी. इसके बाद वे कई हिट हिंदी और पंजाबी म्यूज़िक वीडियोज़ में भी नज़र आ चुकीं हैं मगर '6 इक्के' में काम करना उनके लिए एक अलहदा अनुभव साबित हुआ.

अपने म्यूज़िक वीडियो '6 एक्के के बारे में बात करते हुए जश्न अग्निहोत्री कहती हैं, "मेरे लिए इस म्यूज़िक वीडियो में काम करने का तजुर्बा किसी फ़िल्म में काम करने से कम नहीं था और यही वजह थी कि मैंने इस म्यूज़िक वीडियो में काम करने के लिए हामी भरी थी. यह महज़ एक डांस या रोमांटिक नम्बर नहीं है, बल्कि इसमें बहुत सारा ड्रामा, हैरतअंगेज़ करने वाला एक्शन और ढेर सारा सस्पेंस भी है जो इस म्यूज़िक वीडियो को और भी अनूठा बनाता है. इसमें हरेक तरह का मसाला है और इसके लिए काम करते हुए मुझे बार-बार इस बात का एहसास हुआ कि मैं किसी फ़िल्म की शूटिंग कर रही हूं. यह म्यूज़िक वीडियो बाक़ी म्यूज़िक वीडियोज़ की तरह आम नहीं हैं और ऐसे में मेरे लिए इसमें काम करना एक यादगार अनुभव साबित हुआ. आपको ये जानकर बेहद हैरत होगी कि इस गाने की शूटिंग शुरू करने से पहले ही मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि ये गाना सुपरहिट होने वाला है. टीम के हरेक सदस्य ने कड़ी मेहनत कर इस गाने को सुनने और देखने लायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है."

एक एक्टर, मॉडल और टीवी होस्ट जश्न अग्निहोत्री इससे पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ ऐक्स डिओ के म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकी हैं. वे प्रिंस नरूला के साथ एक बेहद लोकप्रिय म्यूज़िक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. जश्न अग्निहोत्री ने साल 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'छन तारा' के ज़रिए पंजाबी फ़िल्मों में डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी. उन्होंने 'जग्गा जगरावन जोगा' नामक फ़िल्म में भी लीड अभिनेत्री के तौर पर काम किया था जो सीधे तौर पर अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई थी. साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'कुत्ते फ़ेल' में भी जश्न अग्निहोत्री ने lead भूमिका अदा की थी और इस फ़िल्म में भी वो दोहरी भूमिका में थीं. हाल ही में ज़ी5 में रिलीज़ हुई हॉरर कॉमेडी फ़िल्म 'ठप्पा' में जश्न अग्निहोत्री ने एक पज़ेसिव गर्लफ्रेंड का रोल‌ निभाया है जिसमें उनके अभिनय की ख़ूब सराहना हुई. 

मगर ढेरों फ़िल्मों और म्यूज़िक वीडियोज़ में काम करने के बावजूद जश्न अग्निहोत्री कहती हैं कि उनके लिए '6 इक्के' में श्रेयस तलपदे के साथ काम करना एक बेहद अनूठा व जादुई किस्म का अनुभव रहा. वे कहती हैं, "एक स्टार होने के बावजूद श्रेयस तलपदे ने सेट पर हमेशा मेरी मदद की और मुझे उनके साथ काम कर बहुत मज़ा आया. उनके साथ काम कर मुझे बहुत सीखने को भी मिला. उन्हें सेट पर काम करते हुए देखना एक अलग तरह का अनुभव है. वे एक उम्दा अदाकार हैं और काम में बहुत माहिर हैं. वे एक नेक-दिल और बेहद विनम्र इंसान भी हैं. उनके साथ काम‌‌ करने के अनुभव को मैं कभी भी नहीं भुला पाऊंगीं."

उल्लेखनीय है कि जश्न अग्निहोत्री और श्रेयस तलपदे स्टारर म्यूज़िक वीडियो '6 इक्के' जी म्यूज़िक द्वारा प्रस्तुत एक ऐसा म्यूज़िक वीडियो है जिसमें हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है जो इस गाने और म्यूज़िक वीडियो को बाक़ियों से काफ़ी अलग ठहराता है.

इस म्यूज़िक वीडियो को देखने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें:

https://youtu.be/uv0zEZiSpyk?si=Y-gRhnhvtfngQoaU

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं