Skip to main content

नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की बुकिंग 15 सितंबर से 25,000 रु. की टोकन राशि में शुरू

नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की बुकिंग 15 सितंबर से 25,000 रु. की टोकन राशि में शुरू 

  • इसकी डिलीवरी त्योहारों के मौसम में 15 अक्टूबर, 2023 से पूरे भारत में शुरू होगी

लखनऊ । फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोएन ने आज से अपनी आगामी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की बुकिंग शुरू करने की घोषणा कर दी। ऑल-न्यू सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का शुरुआती मूल्य 9.99 लाख रु. है। इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर, 2023 से की जाएंगी। ग्राहक इसकी बुकिंग पूरे देश में स्थित ला मेज़ों सिट्रोएन शोरूम्स पर या फिर सिट्रोएन इंडिया की आधिकारिक वेबसाईट ;ब्पजतवमदण्पदद्ध पर 25,000 रु. की टोकन राशि देकर कर सकते हैं। नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोकलाईज़ेशन किया गया है, और यह मिड साईज़ एसयूवी भारतीय ग्राहकों की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन की गई है।

नई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के बारे में रोलैंड बूशारा, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टेलैंटिस इंडिया ने कहा, ‘‘सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को अप्रैल 2023 में अपनी शुरुआत से ही बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमें सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की प्रि-लॉन्च बुकिंग शुरू करने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, और मुझे यह भी खुशी है कि हम यह 9.99 लाख रु. के शुरुआती मूल्य में पेश कर रहे हैं। इससे भारत में अत्यधिक लोकलाईज़ेशन के साथ बेहतरीन पेशकश देने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। यह हमारे ग्राहकों से प्राप्त की गई बहुमूल्य जानकारी और विस्तृत शोध का प्रमाण है। सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को उन भारतीय ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो ड्राईविंग का बेहतरीन अनुभव पसंद करते हैं। हमें विश्वास है कि यह वाहन उनके दिलों व घरों में अपनी एक अद्वितीय जगह बना लेगा।’’

सिट्रोएन की खूबी के साथ इस मिडसाईज़ एसयूवी में सवारियों के आराम के लिए सिग्नेचर सिट्रोएन कम्फर्ट के साथ अद्वितीय, मस्कुलर, और बोल्ड डिज़ाईन है। इसके अलावा, इसमें 7 सवारियों तक के लिए अपनी श्रेणी की सर्वाधिक उपयोगिता है। नई सी3 एयरक्रॉस एसयूवी, सबसे ज्यादा डिज़ायरेबल 4,323 मिमी. लंबी मिडसाईज़ एसयूवी है, जिसका मजबूत और एक्सप्रेसिव डिज़ाईन आत्मविश्वास प्रदर्शित करता है। 200 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस, बड़े व्हील एवं टायरों के साथ मस्कुलर व्हील आर्च, और टिकाऊ प्रोटेक्टिव क्लैडिंग के साथ यह सबसे आकर्षक लगती है। इसके मजबूत बंपर और हाई ग्राउंड  क्लियरेंस के कारण यह ऊबड़-खाबड़ जमीन पर भी आसानी से चलती है,

और इसकी बॉडी की टॉर्शनल स्टिफनेस कम से कम वाईब्रेशन के लिए इंजीनियर की गई है, जिससे सवारियों का आराम बढ़ जाता है। इसमें व्हील-आर्च क्लैडिंग, साईड सिल क्लैडिंग, और फ्रंट एवं रियर रियर स्किड प्लेट जैसे प्रोटेक्टिव एलिमेंट्स इस एसयूवी के मुख्य आकर्षण हैं। इसके अलावा, इसमें रूफ रेल्स और एक रियल स्पॉयलर हैं, जो न केवल इसकी एयरोडायनामिक परफॉर्मेंस बेहतर बनाते हैं, बल्कि इसे ज्यादा स्टाईलिश भी बनाते हैं।

इनोवेटिव डिज़ाईन और ऑनबोर्ड कम्फर्ट के लिए सिट्रोएन की प्रतिबद्धता सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के हर पहलू में दिखाई देती है। कम्फर्ट के ब्रांड के सिद्धांत के अनुरूप इस एसयूवी में फ्लाईंग कारपेट इफेक्ट के साथ सिट्रोएन एडवांस्ड कम्फर्ट सस्पेंशन दिया गया है। इसके सावधानी से डिज़ाईन किए गए अंडरबॉडी और एप्रोच एंगल सी3 एयरक्रॉस एसयूवी को मुश्किल रास्तों और गहरे स्लोप्स पर भी आत्मविश्वास के साथ चलने में समर्थ बनाते हैं।

इसमें सिट्रोएन का विश्वप्रसिद्ध 1.2ली. जेन 3 टर्बो प्योरटेक 110 इंजन लगा है, जिसकी मदद से यह एसयूवी ड्राईविंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। यह इंजन 5500आरपीएम पर 110पीएस की अधिकतम पॉवर और  1750आरपीएम पर 190न्यूटनमीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। सी3 एयरक्रॉस एसयूवी बहुत विशाल है। यह 5-सीटर मॉडल काफी आरामदायक रियर-सीट नी रूम और 444 लीटर तक का लगेज़ वॉल्यूम पेश करता है, जबकि 5$2 सीटर मॉडल को विभिन्न उपयोगों के लिए मॉड्युलर बनाया गया है, जिसकी तीसरी पंक्ति में दो लोगों के बैठने की सीट दी गई है। रियर सीट को नीचे फोल्ड किया जा सकता है या फिर खुद हटाया जा सकता है, जिससे कस्टमाईज़ेबल स्पेस मिल जाता है, जिसमें 511 लीटर तक की लगेज़ क्षमता होती है। इस प्रकार इसका आरामदायक इंटीरियर अनेक जरूरतों, जैसे दैनिक आवागमन, स्कूल जाने, या वीकेंड एडवेंचर पर जाने के लिए हर परिवार की या व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी उपयोगिता और विशालता प्रदान करता है। इस एसयूवी में ट्रॉपिकल मौसम के अनुरूप एयर कंडीशनिंग है, जिसमें भारत की भीषण गर्मियों में तेजी से कूलिंग प्रदान करने के लिए श्रेणी के प्रथम रूफ-माउंटेड एयर वेंट्स हैं।

सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में स्टैंडर्ड एडवांस्ड टेक सूट है, जिसमें ऑटो स्टॉप/स्टार्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है। इसमें 35 माई सिट्रोएन कनेक्ट फीचर्स  हैं, जिनसे ऑन-द-गो कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस मिररिंग के साथ 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम द्वारा इन-कार अनुभव और ज्यादा बेहतर बन जाता है। इसके अलावा, 7 इंच का टीएफटी क्लस्टर इंटैलिजेंट ड्राईवर इन्फॉर्मेशन सिस्टम प्रदान करता है। इन सभी विशेषताओं के अलावा इस कार में कई यूटिलिटी फीचर्स, जैसे डिवाईस की चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट और क्लेवर स्टोरेज समाधान भी हैं। 

सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की मुख्य विशेषताएंः फ्लेक्सी-प्रो के साथ भारत की पहली मिडसाईज़ एसयूवी

1. तीसरी पंक्ति की सीटों को हटाने के विकल्प के साथ सेगमेंट में पहली बार 5$2 फ्लेक्सी-प्रो सीटिंग (7 अद्वितीय सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन)

2. सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ एसयूवी डायमेंशंस (ओएएचः 1669मिमी और डब्लू/बीः  2671 मिमी) और गो-एनीव्हेयर क्षमता (जीसीः 200मिमी एवं 20.5 एप्रोच और 25 डिपार्चर एंगल्स) के साथ कमांडिंग एसयूवी स्टांस

3.  फ्लाइंग कारपेट राइड और सिट्रोएन एडवांस कम्फर्ट सस्पेंशन के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राइड कम्फर्ट

4. श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर स्पेस और बूट-स्पेस (डब्लू/बीः 2671मिमी और बूट स्पेसः 511ली, जो 830ली तक बढ़ाया जा सकता है)

5. सेगमेंट में पहली बार रूफ माउंटेड एयर-वेंट्स के साथ ट्रॉपिकलाईज़्ड एसी

6. 1.2ली जेन।।। टर्बाे प्योरटेक इंजन के साथ टर्बाे-चाजऱ््ड परफॉर्मेंस (110पीएस पावर, 190न्यूटनमीटर टॉर्क और 18.5 किमी प्रति लीटर का माईलेज)

7. वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ एडवांस्ड 26 सेमी 10.2’ सिट्रोएन कनेक्ट 35 इन्फोटेनमेंट

8. इंटैली-स्मार्ट 17.78 सेमी (7.0’ कलर डिजिटल टीएफटी क्लस्टर)

9. एडवांस्ड टेक सूट (ईएसपी, हिल होल्ड, टीपीएमएस और इंजन स्टॉप/स्टार्ट)

10. 35 स्मार्ट फीचर्स और रिमोट फंक्शनलिटी के साथ एडवांस्ड माईसिट्रोएन कनेक्ट 2.0

11. 4 मोनोटोन, 6 ड्युअल-टोन, 2 आंतरिक डैशबोर्ड रंग के विकल्पों, 4 कस्टमाईज़ेशन पैक और 70$ एक्सेसरीज़ के साथ श्रेणी में सर्वोत्तम कस्टमाईज़ेशन

दावाखंडनः मिडसाईज़ एसयूवी सेगमेंट का मतलब 195 मिमी से ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस के साथ 4300 मिमी से 4450 मिमी के बीच ओएएल वाले पैसेंजर वाहन है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं