जश्न आजादी ट्रस्ट ने न्यू एफ आई हॉस्पिटल में लगाया स्वास्थ्य शिविर
- सैकड़ों मरीजों ने कराई अपनी जांच,मिली मुफ्त में दवाएं
लखनऊ।आजादी के महा उत्सव के मौके पर जश्न-ए-आजादी समिति ने कैंट रोड स्थित न्यू एफ आई हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।डॉ. मो जाफर की देखरेख में आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।इस अवसर पर अस्पताल की ओर से लोगो को मुफ्त में दवाएं भी उपलब्ध कराया गया।इस शिविर का जश्न आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट की रजिया नवाज,मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,बज़्मी यूनुस,वामिक़ खान,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,मुर्तुज़ा अली,शहजादे कलीम,संजय सिंह,तौसीफ हुसैन,महेश दीक्षित,प्रिंस आर्या सहित डॉ मोहम्मद जाफ़र,सीएमडी,डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट) न्यू एफ आई हॉस्पिटल डायरेक्टर,डॉo मुनीर खान एम बी बी एस,एम डी चीफ मेडिकल सलाहकार) डॉ. अब्दुल्ला अफ़ज़ल (एमबीबीएस, एमडी)वरिष्ठ सलाहकार एम मोहसिन इकबाल पीएल नर्सिंग कॉलेज निदेशक) मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉक्टर मो जाफर ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।शिविर में महामंत्री मुरलीधर आहूजा ने बताया कि आयोजन के क्रम में 14 अगस्त को शाम 7 बजे से होटल डायमंड पैलेस में देश भक्ति के रंगा रंग तराने,कवि सम्मेलन व गजल संध्या सजेगी।इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर महालड्डू बांटा जाएगा।15 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के सामने झंडारोहण होगा और 16 अगस्त को स्वच्छता अभियान चलाकर सड़क पर गिरे झंडो को उठाकर उचित स्थान पर रख दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment