जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जाना वनस्पति विज्ञान में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग
लखनऊ , वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा चलाये जा रहे जिज्ञासा प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2023 को एक वैज्ञानिक- छात्र संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया | संस्थान में जिज्ञासा प्रोजेक्ट के संयोजक एवं वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस वैज्ञानिक- छात्र संवाद कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय, पिपरसंड, लखनऊ के कक्षा दस एवं बारहवी के 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को संस्थान में चल रहे विज्ञान क्षेत्र के नए अनुसंधानों के बारे में जानकारी प्रदान करना था जिससे उन सभी में विज्ञान के प्रति रूचि को बढाया जा सके |
इस अवसर पर छात्रों हेतु संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ सुमित बाग़ द्वारा वनस्पति विज्ञान में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया | डॉ सुमित बाग ने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न प्रकारों के बारे में चर्चा करते हुए पादप अनुसंधान एवं कृषि के विभिन्न पहलुओं मे आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के निरंतर विकास एवं उपयोगों पर उदाहरण देते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत किया|
इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने संस्थान की वनस्पति उद्यान, हर्बेरियम, अभिदर्शन, केंद्रीय उपकरण सुविधा आदि का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की | इस अवसर पर डॉ. मनीष भोयर, डॉ विनय साहू, डॉ. के के रावत, श्रीमती स्वाति शर्मा, श्री भरत लाल मीना एवं परियोजना के अन्य सदस्य उपस्थित थे |
Comments
Post a Comment