Skip to main content

इप्सेफ के आह्वान पर देश भर के राज्यों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली पर जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन किया।

इप्सेफ के आह्वान पर देश भर के राज्यों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की बहाली पर जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन किया।

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पदाधिकारियों को बुलाकर बात की
  • श्री वी पी मिश्र के नेतृत्व में इप्सेफ के आवाह्न पर देश भर के सभी राज्यों के हजारों कर्मचारियों ने जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा। दिल्ली का भी विशेष योगदान रहा
  • प्रमुख मांगे-
  • 1. पुरानी पेंशन की बहाली। 
  • 2. राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन। 
  • 3. आउटसोर्सिंग/संविदा/वर्कचार्ज कर्मचारियों के विनियमितीकरण एवं न्यूनतम वेतन व नियमावली बनाना। 

   रैली/प्रदर्शन के पूर्व ही श्री राजनाथ सिंह माननीय रक्षा मंत्री भारत सरकार ने वी पी मिश्र के दूरभाष पर इप्सेफ के प्रतिनिधि मंडल को प्रातः 9:30 बजे वार्ता के लिए आवास पर आमंत्रित किया और कहा कि आंदोलन की आवश्यकता नहीं है ।पुरानी पेंशन बहाली पर कमेटी की संस्तुतिया प्राप्त होते ही भारत सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय बहुत जल्द कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आउटसोर्सिंग /संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा नियमावली व्यवस्था एवं राष्ट्रीय वेतन आयोग गठित करने की मांग पर भी भारत सरकार जल्द सकारात्मक निर्णय करने पर प्रभावी कदम उठाएगी। श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि कर्मचारी सरकार के महत्वपूर्ण अंग इसलिए उनकी पीड़ा को दूर किया जाएगा। 

श्री मिश्रा ने बताया कि रैली में उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,राजस्थान ,छत्तीसगढ़,दिल्ली ,पंजाब ,हरियाणा ,आंध्र प्रदेश ,तेलंगाना ,हिमांचल कर्नाटक ,जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की टोपी लगाकर आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी सितंबर अक्टूबर में रामलीला मैदान में कम से कम दो लाख कर्मचारी रैली प्रदर्शन करके बड़े और आंदोलन आगे बढ़ाने की चेतावनी देंगे। रैली से पूर्व ही इप्सेफ के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा आमंत्रित करके जल्द सकारात्मक निर्णय करने का आश्वासन देने के लिए इप्सेफ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। 

श्री प्रेमचंद्र राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सभा में प्रस्तुत ज्ञापन में भारत सरकार द्वारा यदि पुरानी पेंशन की बहाली एवं अन्य मांगों पर एक माह के अंदर निर्णय नहीं किया गया तो इपसेफ़ बहुत बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। जिसका सत्ताधारी दल को लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। 

सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक श्री सतीश कुमार पांडेय , संगठन प्रमुख के के सचान, परिषद के चेयरमैन संदीप बडोला, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव, मेरठ से विपिन त्यागी, आगरा से रविंद्र राणा, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार, पूर्वी अध्यक्ष आनंद मिश्रा, गाजियाबाद से राजकुमार सिंह,  कपिल चौधरी आदि पदाधिकारियों ने  इप्सेफ को विश्वास दिलाया कि उनके आवाह्न पर प्रदेश के लाखों कर्मचारी/शिक्षक सभी आंदोलन कार्यक्रम को पूरा सहयोग करेंगे, वे हर कुर्बानी देने को तैयार रहेंगे । 

रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी.पी. मिश्रा, श्री दीपक ढोलकिया, श्री प्रेम चंद, श्री. सुरेश रावत (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद), श्री ईश्वर सिंह शर्मा (अध्यक्ष, हरियाणा सरकार पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन), श्री रविंदर पांडे (महासचिव, DUCKU), सुश्री शर्मिला दत्त (अध्यक्ष, डॉ. बीआर अंबेडकर नर्सेज यूनियन), श्री राजेंद्र सिंह राठौड़ (अध्यक्ष, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन, उ.प्र.), श्री तेलंगाना से ए.पी. सुब्बा रेड्डी, श्री सतीश कुमार पांडे (संयोजक, कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश), श्री दीपक कुमार (अध्यक्ष, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वर्कर्स यूनियन), श्री राघवेंद्र सिंह (महासचिव, दिल्ली राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघर्ष समिति), श्री कृष्ण देव (महासचिव, जे.एन.यू. स्टाफ एसोसिएशन), श्री जाबिर हसन (महासचिव, एसआरके एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय), श्री घेवर चंद (महासचिव, एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेज ऑफ इंडिया), श्री आर.एन. प्रसाद (महासचिव, सेंट्रल सेक्रेटरियट ग्रेड-बी ऑफिसर्स एसोसिएशन), श्री योगेश कुमार (अध्यक्ष, अस्पताल कर्मचारी पंचायत, एलआरएस इंस्टीट्यूट ऑफ टीबी एंड रेस्पिरेटरी डिजीजिज), श्री राज कुमार रोहिल्ला (कार्यकारी अध्यक्ष, सीपीडब्ल्यूडी वर्कर्स एसोसिएशन), श्री सूरज गुप्ता (अध्यक्ष, ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन), सुनील यादव अध्यक्ष फार्मेसिस्ट फेडरेशन, अशोक कुमार महामंत्री, अशोक कुमार गौतम, प्रांतीय अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ , प्रवीन कुमार यादव अध्यक्ष संविदा फार्मेसिस्ट एसो, किरन सिंह अध्यक्ष पशु चिकित्सा फार्मेसिस्ट एसो, आर पी सिंह, शिव मंगल सिंह, यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अनेक पदाधिकारियों आदि ने संबोधित किया।

IPSEF के अध्यक्ष /महासचिव व सभी पदाधिकारियों ने देशभर के उपस्थित कर्मचारी नेताओं एवं कर्मचारियों द्वारा रैली को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और अगले आंदोलनों में पूरी भागीदारी का आवाह्न किया। 


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।