Skip to main content

रीबॉक ने मलायका अरोड़ा के साथ लखनऊ में अपने नए स्टोर का उद्घाटन किया

रीबॉक ने मलायका अरोड़ा के साथ लखनऊ में अपने नए स्टोर का उद्घाटन किया

  • लुलु मॉल में स्थित नए फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन फिटनेस आइकन और रीबॉक ब्रांड एंबेसडर मलायका अरोड़ा द्वारा किया गया

लखनऊ; 1 जुलाई, 2023: - स्पोर्ट्स फुटवियर और परिधान में प्रमुख विश्वव्यापी ब्रांड रीबॉक ने लखनऊ में अपने नए स्टोर के उद्घाटन के साथ अपनी एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की है। प्रतिष्ठित बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस आइकन, मलायका अरोड़ा ने उद्घाटन समारोह की शोभा को बढाया और रीबॉक, जिसे फिटनेस और स्टाइल के लिए जाना जाता है, उसका सार प्रस्तुत करते हुए, इस स्टोर के उद्घाटन को वास्तव में यादगार बना दिया। नए स्टोर का उद्घाटन भारत में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के तत्वावधान में रीबॉक के चल रहे विस्तार का भाग है और रीबॉक का यह बहुप्रतीक्षित विशेष आउटलेट लखनऊ में अच्छी क्वालिटी के स्पोर्ट्सवियर की बढ़ती मांग को पूरा करने का वादा करता है।

लखनऊ में खुला यह नया स्टोर एक समसामयिक और स्वागत योग्य डिजाइन का दावा करता है, जो ब्रांड की मुख्य श्रेणियों जैसे की रनिंग, ट्रेनिंग, वॉकिंग और लाइफस्टाइल में रीबॉक के सिग्नेचर कलेक्शन को प्रदर्शित करता है। स्टोर ग्राहकों को हाई परफॉरमेंस वाले एथलेटिक जूते, स्टाइलिश एक्टिववियर और उनकी फिटनेस यात्रा को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए आवश्यक सामानों के व्यापक सिलेक्शन के साथ एक व्यापक खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है।

रीबॉक इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी, श्री मनोज जुनेजा ने बताया, "हम लखनऊ में अपने नवीनतम स्टोर के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं, यह एक ऐसा शहर जो अपनी सक्रिय जीवनशैली और गुणवत्ता वाले स्पोर्ट्स गियर के प्रति समझदार प्राथमिकता के लिए प्रसिद्ध है। यह रणनीतिक विस्तार भारत में आगे बढ़ते युवाओं को असाधारण खेल और फिटनेस अनुभव और एथलेटिक जूते, परिधान और सहायक उपकरण की उच्चतम क्षमता प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। हम इस भव्य उद्घाटन के लिए एक फिटनेस आइकन, मलायका अरोड़ा को पाकर प्रसन्न हैं। हमारा मानना है कि स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति उनका जुनून हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा।''

उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए, मलायका अरोड़ा ने बताया, "लखनऊ में रीबॉक के नए स्टोर के भव्य उद्घाटन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। रीबॉक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने में हमेशा सबसे आगे रहा है और मैं लखनऊ में इस पहल का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं। मेरा मानना है कि फिटनेस सिर्फ शारीरिक ताकत के बारे में नहीं है, बल्कि मानसिक कल्याण के बारे में भी है। इस सहयोग के जरिए, मुझे आशा है कि मैं लोगों को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित और सशक्त बना सकूंगी। मैं अपनी यात्रा, फिटनेस टिप्स को साझा करने और लखनऊ के साथ उसके बाहर रहने वाले जुनूनी फिटनेस समुदाय के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।"

नए स्टोर का उद्घाटन आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड द्वारा प्रायोजित भारत में रीबॉक के चल रहे विस्तार का हिस्सा है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं