सी.एम.एस. छात्रा नेचर वॉरियर खिताब से सम्मानित
लखनऊ, 20 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा 9 की प्रतिभाशाली छात्रा जोया समीम को पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता हेतु ‘नेचर वॉरियर’ के खिताब से नवाजा गया है। जोया ने इन्टीग्रल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इन्वार्यनमेन्टल क्विज कम्पटीशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की है। इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता की अमिट छाप छोड़ी और दिखाया कि सी.एम.एस. छात्र ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रदूषण, जल एवं भूजल संरक्षण आदि वैश्विक समस्याओं के प्रति काफी जागरूक एवं सजग हैं। जोया ने इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पर्यावरण से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता, स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण हेतु सभी की सहभागिता की अपील भी की। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
Comments
Post a Comment