Skip to main content

पीवीआर आइनॉक्स ने खाद्य सेवाओं की क़ीमतों का बदला स्वरूप

पीवीआर आइनॉक्स ने खाद्य सेवाओं की क़ीमतों का बदला स्वरूप

  • दर्शकों की मांग को पहचानते हुए, पीवीआर आइनॉक्स ने फूड एंड बेवरेज (एफएंडबी) पर नए ऑफर्स की घोषणा की
  • उपभोक्ता 99 रुपये से शुरू होने वाले आकर्षक कॉम्बो पैक, जिसमें बेवरेज एवं स्‍नैक्‍स शामिल हैं, का लुत्फ वीकडेज पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उठा सकते हैं
  • वीकेंड ऑफर्स में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न रिफिल के साथ आकर्षक दाम पर फैमिली मील कॉम्बो के ऑफर शामिल हैं

लखनऊ, भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने दर्शकों की नब्ज को पहचानते हुए और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए, फूड और बेवरेज (एफएंडबी) पर आकर्षक ऑफर्स दिए हैं। इस ऑफर का लाभ देश भर में पीवीआर आइनॉक्स के सिनेमाहॉलों में उठाया जा सकता है। घोषणा का उद्देश्य दर्शकों के सिनेमा का मजा लेने के अनुभव को और बेहतरीन बनाना है। आज से शुरू हो रहे इस ऑफर के साथ,  फिल्म देखने वाले दर्शक हॉट डॉग्स से लेकर बर्गर्स, पॉपकॉर्न और सैंडविचेज और तरह-तरह के सॉफ्ट ड्रिंक्स का मजा सिर्फ 99 रुपये से सोमवार से गुरुवार 9 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक ले सकते हैं। फिल्म देखने के शौकीन लोग, जो वीकेंड में फिल्म देखने की योजना बनाते हैं, अब बॉटमलेस पॉपकॉर्न ले सकते हैं, जिसमें वह अनिलिमिटेड टब रिफिल करा सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक दाम पर फैमिली मील कॉम्बो भी ले सकते हैं। इससे उनका एफएंडबी का खर्च 40 फीसदी तक कम हो जाएगा। 

पीवीआर आइनॉक्स लिमिटेड के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री संजीव कुमार बिजली ने कहा, “दर्शकों की जरूरत का ख्याल रखकर ही सिनेमा चेन को बेहतर ढंग से चलाया जा सकता है। हमारी सभी कोशिशें अपने दर्शकों की हर जरूरत को पूरा करने की होती है। फिल्म देखने के लिए पीवीआर आइनॉक्स आने वाले दर्शकों को हम फिल्म देखने का बेमिसाल अनुभव मुहैया कराना चाहते हैं। अपने फूड एंड बेवरेज का दाम निर्धारित करने की रणनीति पर हमने सक्रिय रूप से दर्शकों के विचारों को सुना। इसके बाद हमने एफएंडबी प्रॉडक्ट्स के काफी किफायती दाम रखे हैं, जो फिल्म देखने के शौकीन लोगों को पसंद आएंगे। इससे उनकी महंगे प्रॉडक्ट्स खरीदने संबंधी चिंताएं भी दूर होंगी।”   

उन्होंने कहा, “हमारे विलय ने हमें दुनिया के टॉप सिनेमा में जगह दिलाई है। यह हमें एक बड़ा कैनवास प्रदान करता है। इससे हमें देश भर के दर्शकों की जरूरत को पूरा करने की इजाजत मिलेगी और हम दर्शकों को बेहतरीन ऑफर दे सकेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे सुधारे गए पैकेज वीकडेज में छोटे ग्रुप में सिनेमा देखने जाने वालों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा यह पैकेज वीकेंड में बड़े ग्रुप और परिवार के साथ फिल्म देखने जाने वालों को भी पसंद आएगा। इससे उनकी जरूरतें पूरी होंगी। हमारा प्रयास है कि हमारे दर्शक न केवल हमारे एफ एंड बी में दिए बेस्ट ऑफर का मजा उठाएं, जिसमें लोकप्रिय सिनेमा स्नैक्स शामिल हैं, बल्कि हमारे कुशल और प्रशिक्षित शेफ की ओर से बनाए गए मजेदार व्यंजनों का भी स्वाद चखें। हम अपने मेहमानों के लिए नय़ा ऑफर पेश कर काफी उत्साहित हैं, जो निश्चित रूप से नई परंपरा कायम करेगा। हम आश्वस्त हैं कि इससे दर्शकों के साथ हमारा संबंध और मंजबूत होगा। अगली कुछ तिमाही तक फूड और बेवरेज के हमारे ये ऑफर काफी असाधारण और उल्लेखनीय हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे नए तरीके से सजाए-संवारे गए एफएंडबी के दर्शकों के फिल्म देखने के उत्साह को और बढ़ा देंगे।”  

इस साल रिलीज होने वाली तरह-तरह की फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा देंगी। इस साल रिलीज होने वाली कुछ हॉलीवुड फिल्मों में मिशन इम्‍पॉसिबल 7: डेड रेकनिंग पार्ट 1, बार्बी, ओपेनहेमेर, द मार्वल्स, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून और द हंगर गेम्स : द बैलाड ऑफ सॉन्गबर्ड्स एंड स्नैक्स शामिल हैं। इस साल हमें कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी देखने को मिलेंगी, जिसमें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, डंकी, सैम बहादुर, एनिमल, ओएमजी 2, टाइगर 3 और ड्रीमगर्ल 2 शामिल हैं। इसके अलावा कई दक्षिण भारतीय फिल्मों की भी दर्शकों को उत्सुकता से इंतजार है, जिसमें पुष्पा 2, इंडियन 2, सालार और जेलर शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।