Skip to main content

इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में 14 जुलाई से

इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स सी.एम.एस. में 14 जुलाई से

लखनऊ, 11 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स का आयोजन आगामी 14 से 16 जुलाई तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इसी अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की विस्तृत एक प्रेस कान्फ्रेन्स में देते हुए सी.एम.एस. संस्थापक डा. गाँधी ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियाँ, विद्वान, विचारक, दार्शनिक, धर्मावलम्बी व न्यायविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें श्री राम माधव, सदस्य, नेशनल एक्जीक्यूटिव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, श्री प्रभु चावला, वरिष्ठ पत्रकार एवं एडीटोरियल डायरेक्टर, द न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, श्री सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी, न्यायमूर्ति जस्टिस आदेल ओमर शेरीफ, डेप्युटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट, इजिप्ट, पद्मश्री जनक पाल्टा मैक्ग्लिन, डायरेक्टर, जिम्मी मैक्ग्लिन सेंटर फॉर सस्टेनबल डेवलपमेन्ट, सुश्री रूबिका लियाकत, वाइस प्रेसीडेन्ट, भारत 24 न्यूज चैनल, श्री राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, सुश्री ललिथा कुमारमंगलम, वरिष्ठ बीजेपी नेता, डा. नीरजा ए गुप्ता, वाइस चांसलर, सांची यूनिवर्सिटी ऑफ बुद्धिस्ठ, मध्य प्रदेश, डा. मधु खन्ना, प्रोफेसर, जामिया मिलिया इस्लामिया, श्री रब्बी ईजेकील इसाक मालेकर, हेड, जेविस कम्युनिटी, भारत, डा. डेविड रिस्ले, फाउण्डर, जस्टिस वाइस एण्ड गॉड यूनाइट्स, आदि प्रमुख हैं। इनके अलावा दिल्ली व लखनऊ से विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य भी इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे ।

इस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व एम.डी., प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि विश्व में आज भौतिक साधनों का बहुत विकास हो रहा है परन्तु हमें जीवन मूल्यों व संस्कारों को भी लेकर चलना है। इस सम्मेलन में धर्म, शिक्षा, न्याय, लिंग आधारित भेदभाव आदि विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी, जिससे समाज में जनजागृति आयेगी और सुन्दर भविष्य की आधारशिला बनेगी। इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स की संयोजिका एवं सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘यूनिटी ऑफ थॉट अमंग रिलीजन: फॉर ए बेटर वर्ल्ड’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन

भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन लखनऊ, जुलाई 2023, अयोध्या के श्री धर्महरि चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व्रत कथा पुस्तक का भव्य विमोचन  किया गया। बलदाऊजी द्वारा संकलित तथा सावी पब्लिकेशन लखनऊ द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन संत शिरोमणी श्री रमेश भाई शुक्ल द्वारा किया गया जिसमे आदरणीय वेद के शोधक श्री जगदानंद झा  जी भी उपस्थित रहै उन्होने चित्रगुप्त भगवान् पर व्यापक चर्चा की।  इस  अवसर पर कई संस्था प्रमुखो ने श्री बलदाऊ जी श्रीवास्तव को शाल पहना कर सम्मानित किया जिसमे जेo बीo चित्रगुप्त मंदिर ट्रस्ट,  के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री अमित श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ,कयस्थ संध अन्तर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, अ.भा.का.म के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुमार जी एवं चित्रांश महासभा के कार्वाहक अध्यक्ष श्री संजीव वर्मा जी के अतिरिक्त अयोध्या नगर के कई सभासद भी सम्मान मे उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव जी ने की एवं समापन महिला अध्यक्ष श्री मती प्रमिला श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन

गन्ने वाली गली बाज़ार (अमीनाबाद ) व्यापार मंडल का हुवा गठन आज लखनऊ युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता एवं महामंत्री प्रियांक गुप्ता द्वारा लखनऊ अमीनाबाद स्थित प्राचीन  गन्ने वाली गली बाजार  व्यापार मंडल का गठन किया गया। समस्त व्यापारीयो ने एक जुट हो गन्ने वाली गली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप मे मोहित केसवानी, महामंत्री पद पर अंकुर गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष विजय त्रिपाठी तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, उपाध्यक्ष मोहम्मद जलील, इरशाद एवं संगठन मंत्री पद पर सौरभ सोनकर,सनी जयसवाल, एवं मंत्री पद पर मो राजू, अमित अग्रवाल,सर्वेश साहू सक्रिय सदस्य के रूप मे मोहम्मद सलमान,शदाब,चन्दन, अभिनव गुप्ता, रिशु सोनकर,सौरना सोनकर,अंकित सोनकर का चयन किया। स्थानीय कारोबारियों के अनुसार साठ के दशक मे गन्ने वाली गली मे गन्ने  की बड़ी बाज़ार लगती थी दूर दूर से गन्ना व्यापारी गन्ने की खरीद फरोक्त करने यहा आते थे। तभी से इसका नाम गन्ने वाली गली पड़ा। वर्तमान मे कॉस्मेटिक, चूड़ी, गिफ्ट, अकोरियम, सीसा, जर्नल स्टोर की होलनसेल दुकाने है।  नगर युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को व्यापार मं