ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम द्वारा ठंडे पानी की मशीन सी०एम्0ओ0 ऑफिस लखनऊ में लगाई गयी
लखनऊ, ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम लखनऊ की तरफ से एक ठंडे पानी की मशीन सी०एम्0ओ0 ऑफिस गोलागंज लखनऊ में लगाई गयी । सी0एम्0ओ0 डा0 मनोज अग्रवाल ने संस्था का उनके इस काम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के काम हमारे समाज में बहुत कम हो गये हैँ । पानी पिलाना वैसे भी सभी धर्मों में सबसे पुण्य काम माना गया है ऐसे में संस्था का ये काम सराहनीय है मैं इस संस्था को लंबे अरसे से जानता हूं जब मैं सी0एम0ओ0 लखीमपुर के पद पर तैनात था तभी से संस्था के कार्यों से प्रभावित हूं और वहां बाढ़ग्रस्त इलाकों में संस्था द्वारा किया गए कामों को देख कर मुझे इस संस्था से जुड़ने में गर्व महसूस हो रहा था, आज जो पानी की मशीन संस्था ने लगवाई है उस से मरीज़ और तीमारदारों के साथ साथ ही राहगीरों और हमारे ऑफिस के लोगों को पीने का ठंडा पानी मिलेगा । इस मौक़े पर संस्था के अहम सदस्य मौलाना आसिम नदवी ने कहा कि हम सब चाहे जिस भी मज़हब के मानने वाले हों लेकिन सबसे पहले हम सब इंसान हैं और एक इंसान का फ़र्ज़ है कि वह दूसरे इंसान का ख्याल रखे और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को ढंग से निभाए। वहीं ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम के प्रबंधक डा0 रियाज़ ने कहा कि हमारी संस्था विगत कई वर्षों से मानवता की सेवा में कार्यरत संस्था है ये संस्था समाज में ऊंच नीच जात पात और धर्म का फर्क किए बिना सिर्फ मानवता की सेवा करती रहती है। बाद में संस्था के कोऑर्डिनेटर शफीक चौधरी ने सबके सहयोग की प्रशंसा की और तमाम लोगों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया इस मौके पर संस्था के शफीक चौधरी के साथ खालिद भाई मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment